Ranveer Allahbadia के पिता के बारे में जानें, पेशे से हैं IVF Expert

Ranveer Allahbadia
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Feb 15 2025 3:10PM

रणवीर की मां का नाम स्वाति इलाहबादिया है जो मुंबई में एक मशहूर गाइनोकोलॉजिस्ट और एंडोस्कोपिस्ट है। वो बीते 30 वर्षों से मेडिकल फिल्ड से जुड़ी हुई है। स्वाति इलाहबादिया ने सेठ जी एस मेडिकल कॉलेज और केईएम अस्पताल से मेडिकल की पढ़ाई पूरी की है।

यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में विवादित टिप्पणी करने वाले पॉडकास्टर रणवीर इलाहबादिया इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए है। यूट्यूब के मशहूर शो इंडियास गॉट लेटेंट में दिए गए अपने बयान को लेकर खतरनाक चर्चा शो से वो सुर्खियों में आ गए है।

इसी बीच उनके बारे में लोग अधिक से अधिक सर्च कर रहे है। सोशल मीडिया यूजर्स रणबीर से संबंधित हर जानकारी को हासिल करने में जुटे है। रणवीर से चैन्ल्स पर भी लोग जाकर उनकी पर्सलन लाइफ को लेकर जानने के लिए लोग काफी अधकि उत्साहित है। रणवीर के परिवार, उनके चैनल्स आदि के बारे में लोग जानना चाह रहे है। 

बता दें कि रणवीर इलाहबादिया के परिवार, उनकी नेटवर्थ, उनके चैनल्स आदि के बारे में काफी जानकारी सामने आई है। रणवीर के अलावा लोग उनके परिवार के बारे में भी सर्च कर रहे है। रणवीर इलाहबादिया  का जन्म एक जून को हुआ था। रणवीर का जन्म एक जून 1993 को मुंबई में गौतम इलाहबादिया और स्वाति इलाहबादिया के घर हुआ था। रणवीर की परवरिश मुंबई में ही हुई है।

रणवीर के पिता का नाम गौतम इलाहबादिया है। वो पेशे से एक आईवीएफ एक्सपर्ट है। आईवीएफ के मामले में गौतम इलाहबादिया का नाम दुनिया में बड़ें दिग्गजों में शुमार है। गौतम इलाहबादिया को मिरेकल मैन का खिताब भी मिला है। उनकी आधिकारिक वेबसाइट की मानें तो उनका नाम भारत की पहली ट्रांस एथनिक सरोगेट प्रेग्नेंसी और पहली समलैंगिक प्रेग्नेंसी का रिकॉर्ड है। मेडिकल साइंस के फिल्ड से ताल्लुक रखने वाले परिवार के बेटे रणवीर ने आर्ट्स में अपना करियर बनाने की इच्छा जताई थी।

बता दें कि गौतम इलाहबादिया की वेबसाइट के मुताबिक उनकी शुरुआत बिल्डिंग में एक गैरेज से हुई थी। इस गैरेज को उन्होंने एक छोटे क्लिनिक और छोटे लैब में बदला था। यहां वो सीमेन प्रोसेसिंग करते थे। इसके कुछ वर्षों बाद उन्होंने अपना ही एक आईवीएफ कें द्र रखा था, जिसका नाम रोटुंडा रखा गया था।

 

खोला था पहला स्पर्म बैंक

रणवीर इलाहबादिया के पिता की वेबसाइट के मुताबिक वर्ष 1996 में जब स्पर्म बैंक खुला था, तो इसका उनके परिवार ने काफी विरोध किया था। इस स्पर्म बैंक को खोलने के लिए गौतम इलाहबादिया को किसी का समर्थन नहीं मिला था। उन्होंने फिर भी अपना आईवीएफ सेंटर खोला और इसकी शुरुआत की। इस आईवीएफ सेंटर शुरू करने के लिए उन्हें बैंक से लोन लेना पड़ा था, मगर उन्हें किसी का समर्थन नहीं मिला था। गौतम के मुताबिक लोग उनकी जमकर आलोचना करते थे। लोगों के स्पर्म इकट्ठा करने के काम को अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता था हालांकि बीते कुछ वर्षों से स्थिति काफी बदली है।

 

रणवीर की मां भी है मशहूर

रणवीर की मां का नाम स्वाति इलाहबादिया है जो मुंबई में एक मशहूर गाइनोकोलॉजिस्ट और एंडोस्कोपिस्ट है। वो बीते 30 वर्षों से मेडिकल फिल्ड से जुड़ी हुई है। स्वाति इलाहबादिया ने सेठ जी एस मेडिकल कॉलेज और केईएम अस्पताल से मेडिकल की पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने मेडिकल फिल्ड और स्त्री रोग में आगे पढ़ाई की है।

 

बचपन में ही मिली जानकारी

रणवीर जब चौथी कक्षा में थे तब वो ऑल बॉयज स्कूल में जाते थे। उन्हें बाद में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में भेजा गया जो को-एड स्कूल था। कुछ साल पहले ही रणवीर के पॉडकास्ट में उनकी मां भी आई थी जिन्होंने बताया था कि सेक्स एजुकेशन के बारे में रणवीर को काफी कम उम्र में ही जानकारी दी गई थी।

रणवीर की मां ने बताया कि इस टॉपिक पर जल्दी जानकारी देने के पीछे पर्सनल कारण थे। दरअसल रणवीर की बहन को स्कूल में लड़कियां काफी चिढ़ाती थी क्योंकि उन्हें बच्चे पैदा करने के बारे में पता नहीं था। रणवीर ने बताया कि पांचवी कक्षा में ही उन्हें इसकी जानकारी दी गई थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़