कुंभकर्णी नींद में सो रही है MP सरकार, भाजपा करेगी प्रदेशव्यापी ‘घंटानाद’ आंदोलन: विजयवर्गीय

kumbhakarni-is-sleeping-in-madhya-pradesh-government-bjp-will-do-statewide-ghantanad-movement-vijayvargiya-says
[email protected] । Sep 9 2019 6:33PM

भाजपा ने कांग्रेस सरकार को नींद से जगाने के लिए 11 सितम्बर को प्रदेशव्यापी ‘घंटानाद’ आंदोलन करने का निर्णय लिया है।’’

भोपाल। भाजपा 11 सितम्बर को मध्य प्रदेश में प्रदेशव्यापी ‘घंटानाद’ आंदोलन करेगी। मध्य प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने सोमवार को बताया, ‘‘कांग्रेस के नेतृत्व वालीर मध्य प्रदेश सरकार कुंभकर्णी नींद में सो रही है। उसे जनता के हितों की चिंता नहीं है। यह सरकार केवल और केवल भ्रष्टाचार के कीर्तिमान बना रही है। इसलिए भाजपा ने कांग्रेस सरकार को नींद से जगाने के लिए 11 सितम्बर को प्रदेशव्यापी ‘घंटानाद’ आंदोलन करने का निर्णय लिया है।’’

इसे भी पढ़ें: पर्यटन के साथ रोजगार के अधिक अवसर भी उपलब्ध हो इसके लिए MP सरकार नई पर्यटन नीति बना रही: बघेल

उन्होंने कहा कि इस आंदोलन का मुख्य नारा होगा ‘कांग्रेस भगाओ, प्रदेश बचाओ’। उन्होंने कहा, ‘‘इस आंदोलन में कार्यकर्ता घंटा, घडियाल और मंजीरे लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। हर जिला केन्द्रों पर पार्टी के वरिष्ठ नेता आंदोलन का नेतृत्व करेंगे।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़