तीन तलाक देने वालों पर कसने लगा कानून का शिकंजा, पुलिस ने मुजफ्फरनगर में दर्ज किया मामला

law-of-screws-imposed-on-three-divorces-police-filed-case-in-muzaffarnagar
[email protected] । Aug 26 2019 11:30AM

एक स्कूल में कार्यरत नाजिया परवीन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शुरू में मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया था जिसके बाद उसने राज्य महिला आयोग से संपर्क किया। पुलिस ने बताया कि अहमद की बहन पर, पत्नी को तलाक देने की खातिरआरोपी पर कथित तौर पर दबाव बनाने के लिए मामला दर्ज किया गया है।

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अपनी पत्नी को कथित तौर पर तीन बार तलाक कह कर संबध विच्छेद करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ नव-अधिनियमित कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। थाना प्रभारी अनिल कपेरवान ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए शमीम अहमद के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पति ने दिया तीन तलाक, मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि चौक इलाके के निवासी अहमद की सात साल पहले नाजिया परवीन से शादी हुई थी और वह अपने ससुराल वाले से दहेज की मांग कर रहा था। यहां के एक स्कूल में कार्यरत नाजिया परवीन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शुरू में मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया था जिसके बाद उसने राज्य महिला आयोग से संपर्क किया। पुलिस ने बताया कि अहमद की बहन पर, पत्नी को तलाक देने की खातिरआरोपी पर कथित तौर पर दबाव बनाने के लिए मामला दर्ज किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़