Delhi के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, गरज के साथ बौछारें

Rain
प्रतिरूप फोटो
ANI

तड़के से पूर्वाह्न तक गरज के साथ बारिश होने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। बाद में शाम को भी बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है।

राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में शुक्रवार तड़के हुई बारिश से शहर में तापमान गिर गया। कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग ने दिनभर बादल छाए रहने की संभावना जताई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में दिनभर गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। तड़के से पूर्वाह्न तक गरज के साथ बारिश होने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। बाद में शाम को भी बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़