शासकीय चिकित्सकों की तरह ही निजी चिकित्सकों का होगा 50 लाख का बीमा, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार देगी सेवा राशि

government doctors
दिनेश शुक्ल । Apr 18 2020 7:38PM

अब सरकार स्वास्थ्य विभाग के इन कर्मचारियों को हर महिने 10 हजार रूपए की सेवा राशि देगी। वही अगर कोरोना के खिलाफ चल रहे इस महाअभियान में लगे दूसरे विभागों के कर्मचारी अगर कोरोना संक्रमित होते है तो उन्हें भी सरकार की तरफ से दस हजार रूपए की सेवा राशि दी जाएगी।

भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आर्थिक मजबूती देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को इसकी इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। अब सरकार स्वास्थ्य विभाग के इन कर्मचारियों को हर महिने 10 हजार रूपए की सेवा राशि देगी। वही अगर कोरोना के खिलाफ चल रहे इस महाअभियान में लगे दूसरे विभागों के कर्मचारी अगर कोरोना संक्रमित होते है तो उन्हें भी सरकार की तरफ से दस हजार रूपए की सेवा राशि दी जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की बीएसपी विधायक रामबाई ने भाजपा नेताओं को याद दिलाया उनका किया हुआ वादा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वही शनिवार को कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में सीधे रूप से लगे निजि चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों का भी शासकीय चिकित्साकर्मियों की तरह 50 लाख रूपए का बीमा करवाए जाने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री कोविड-19 के संबंध में चिकित्सकों के साथ की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान यह बात कही। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निजी चिकित्सकों को कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ी जा रही इस जंग में उनके हौसले एवं सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। उन्होनें कहा कि हम कोरोना के खिलाफ इस जंग में जरूर जीतेगें। बस हमें हौसला रखना होगा।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़