Delhi Liquor Scam Live : शराब घोटाले में CBI के हाथ लगा मनीष सिसोदिया का सबसे बड़ा राजदार

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 11, 2023 11:30 AM
Delhi Liquor Scam Live : शराब घोटाले में CBI के हाथ लगा मनीष सिसोदिया का सबसे बड़ा राजदार
दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता चरणप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने  यह जानकारी दी। सीबीआई ने आरोप लगाया कि चरणप्रीत सिंह, जो दिल्ली में है, अंगदियों (हवाला संचालकों) से पैसा इकट्ठा कर रहा था और पार्टी के 2022 गोवा विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान किए गए खर्चों के लिए इसे आगे वितरित कर रहा था। पिछले हफ्ते सीबीआई ने अरविंद कुमार सिंह नामक एक मीडिया अधिकारी को कथित तौर पर 17 करोड़ रुपये चैरियट मीडिया को स्थानांतरित करने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसने गोवा चुनाव के दौरान आप के लिए बाहरी विज्ञापन अभियान को संभाला था। चरणप्रीत सिंह ने कथित तौर पर वितरण के लिए 17 करोड़ रुपये की राशि के एक हिस्से को संभालने का काम किया। 
जांच की आंच KCR के घर तक पहुंची, सिसोदिया और कविता को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी ED
Live Blog

Aug 16, 2023

11:23

केजरीवाल ने अपने जन्मदिन पर मनीष सिसोदिया को याद किया

केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया एक ‘‘झूठे मामले’’ में जेल में हैं। उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर सभी से एक मजबूत भारत की नींव रखने का संकल्प लेने को कहा। उन्होंने कहा, ‘‘आज मेरा जन्मदिन है। बहुत से लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद। लेकिन मुझे मनीष की याद आ रही है। वह एक झूठे मामले में जेल में हैं।

Aug 04, 2023

14:33

आबकारी नीति मामले : सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिकाओं पर सुनवाई चार सितंबर को

उच्चतम न्यायालय दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े उन दो मामलों में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिकाओं पर सुनवाई चार सितंबर को करेगा जिनकी जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहे हैं। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना तथा न्यायमूर्ति एस.वी.एन. भट्टी की पीठ ने सिसोदिया की पत्नी के चिकित्सकीय दस्तावेजों को देखा और कहा कि उनकी हालत ‘‘काफी हद तक स्थिर’’ है इसलिए पीठ पूर्व उप मुख्यमंत्री की अंतरिम जमानत याचिकाओं पर नियमित जमानत याचिकाओं के साथ ही गौर करेगी।

Jul 31, 2023

14:49

मनीष सिसोदिया ने बैंक से पैसे निकालने की कोर्ट से मांगी थी अनुमति, ईडी को नोटिस जारी

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की उस याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के इलाज और अन्य घरेलू खर्चों के लिए बैंक खाते से कुछ रकम निकालने की अनुमति मांगी थी। इस अकाउंट को ईडी ने सीज कर दिया है। विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया। 

Jul 20, 2023

12:27

अदालत ने धक्का-मुक्की के दावे पर सिसोदिया को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया

दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को 23 मई का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराएं जब अदालत परिसर में सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ कथित तौर पर धक्का-मुक्की की थी। न्यायाधीश ने कहा कि अदालत के पूर्व आदेश के बाद राउज एवेन्यू जिला न्यायालय परिसर के संबंधित अधिकारी ने मामले में अदालत के समक्ष सिसोदिया की पेशी से संबंधित 23 मई का सीसीटीवी फुटेज पेश किया था।

Jul 14, 2023

12:59

दिल्ली आबकारी नीति: न्यायालय ने सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर सीबीआई, ईडी से मांगा जवाब

उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को शुक्रवार को 28 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने सिसोदिया की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी की दलील पर गौर किया जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी गंभीर रूप से बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।

Jul 10, 2023

11:48

आबकारी नीति मामला : न्यायालय सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई को सहमत

उच्चतम न्यायालय कथित आबकारी नीति घोटाले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (आईडी) द्वारा दर्ज मामलों में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 14 जुलाई को सुनवाई करने के लिए सोमवार को सहमत हो गया। प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा की पीठ इस मामले पर सुनवाई करने के लिए सहमत हुई।

Jul 09, 2023

11:44

झूठ फैला रही है भाजपा, सिसोदिया को बदनाम करना चाहती है : आतिशी

आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्र सरकार पर जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर झूठ फैलाने और उन्हें (सिसोदिया) बदनाम करने की कोशिश करने का शनिवार को आरोप लगाया। आतिशी का यह बयान सिसोदिया पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के एक दिन बाद आया है। ईडी ने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में उसनेबैंक में जमा 11.49 लाख रुपये के अलावा सिसोदिया और उनके पत्नी की स्वामित्व वाली दो अचल संपत्तियों को जब्त किया है।

Jul 09, 2023

11:43

सिसोदिया की संपत्ति के बारे में झूठ फैला रही भाजपा : आतिशी

आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्र सरकार पर जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर झूठ फैलाने और उन्हें (सिसोदिया) बदनाम करने की कोशिश करने का शनिवार को आरोप लगाया। आतिशी का यह बयान सिसोदिया पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के एक दिन बाद आया है। ईडी ने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में उसनेबैंक में जमा 11.49 लाख रुपये के अलावा सिसोदिया और उनके पत्नी के स्वामित्व वाली दो अचल संपत्तियों को जब्त किया है। 

Jul 09, 2023

11:43

ईडी द्वारा जब्त सिसोदिया की संपत्ति का किसी घोटाले से कोई संबंध नहीं है : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जब्त की गयी मनीष सिसोदिया की दो संपत्तियों का ‘‘तथाकथित शराब घोटाले’’ से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह आम आदमी पार्टी (आप) और उसके नेताओं को बदनाम करने का एक प्रयास है। एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के हवाले से कुछ टीवी चैनल पर यह खबर प्रसारित की गई थी कि उसने सिसोदिया की 52 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।

Jul 07, 2023

13:11

ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में कारोबारी दिनेश अरोड़ा को गिरफ्तार किया

इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भी कर रहा है और अरोड़ा को उसके मामले में सरकारी गवाह बनाया गया है। कारोबारी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कथित तौर पर करीबी हैं, जो आबकारी नीति मामले में आरोपी हैं। यह नीति अब रद्द की जा चुकी है।

Jul 06, 2023

17:09

आबकारी नीति मामला: सिसोदिया ने जमानत के लिए उच्चतम न्यायालय का रुख किया

आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई और ईडी मामलों में जमानत के लिए बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय का रुख किया। उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय के दो आदेशों को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। उच्च न्यायालय ने इन मामलों में उनकी अलग-अलग जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं। 

Jul 03, 2023

15:14

आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज

दिल्ली उच्च न्यायालय ने आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले से संबंधित धन शोधन के मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका सोमवार को खारिज कर दी। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा कि वह फिलहाल जमानत के हकदार नहीं हैं।

Jul 03, 2023

13:03

आबकारी नीति मामला: सिसोदिया की याचिका पर आज आ सकता है फैसला

दिल्ली उच्च न्यायालय आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले से संबंधित धन शोधन के मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सोमवार को फैसला सुनाएगा। अदालत की वेबसाइट पर आज सुबह साझा की गई वाद सूची के अनुसार, न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा दोपहर ढाई बजे सिसोदिया की जमानत पर फैसला सुनाएंगे। 

Jun 19, 2023

15:38

अगली बार अनपढ़ और फर्जी डिग्री वालों को वोट ना दें: केजरीवाल

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उनका एक ही काम है - भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार। केजरीवाल ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए कहा कि सिसोदिया ने गरीब बच्चों को शिक्षा दी, लेकिन वे (भाजपा) इसे बर्दाश्त नहीं कर सके इसलिए उन्होंने उन्हें जेल भेज दिया। सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था। 

Jun 19, 2023

15:37

भाजपा ईडी के जरिये अपनी राजनीति करना चाहती है : स्टालिन

स्टालिन ने दावे का समर्थन करने के लिए शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत, आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी या उनके खिलाफ कार्रवाई की ओर इशारा किया। हालांकि, द्रमुक अध्यक्ष ने दावा किया ये केंद्रीय एजेंसियां ​​भाजपा शासित गुजरात या उत्तर प्रदेश में नहीं जाएंगी।

Jun 08, 2023

12:08

सिसोदिया के बारे में बात कर भावुक हुए केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को बवाना में बी.आर. आंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की एक नई शाखा का उद्घाटन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को याद कर भावुक हो गए। केजरीवाल ने कहा, “मैं आज मनीष सिसोदिया की कमी महसूस कर रहा हूं। मनीष सिसोदिया ने सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की थी। उन पर झूठा आरोप लगाया गया और अन्यायपूर्ण तरीके से उसे जेल में डाल दिया।”

Jun 08, 2023

12:07

सिसोदिया की बीमार पत्नी ने पति से भेंट के बाद लिखा भावुक संदेश; कहा- पुलिस सुन रही थी उनकी बातें

आबकारी घोटाले से जुड़े मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की बीमार पत्नी सीमा सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि ‘103 दिनों के बाद’ पति से उनकी मुलाकात हुई और इस दौरान उनकी बातें सुनने के लिए पुलिसकर्मी उनके कमरे के बाहर खड़े थे। ट्विटर पर एक संदेश में सीमा ने इस बात का जिक्र किया है कि कैसे पुलिसकर्मी उनके कमरे के बाहर खड़े थे, ताकि उन दोनों पर नजर रख सकें और सात घंटे लंबी मुलाकात के दौरान उनकी सारी बातें सुन सकें। सीमा ने राजनीति के साथ आने वाली चुनौतियों और बलिदानों के बारे में भी बात की और इसे ‘गंदा खेल’ बताया। दिल्ली सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी घोटाले में उनकी कथित भूमिका के लिए 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। वह तभी से जेल में हैं।

Jun 05, 2023

14:58

आबकारी नीति: अदालत ने मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत अर्जी ठुकराई

दिल्ली उच्च न्यायालय ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को अंतरिम जमानत देने से सोमवार को इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने हालांकि मनीष सिसोदिया को हिरासत में रहने के दौरान एक दिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच अपनी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दे दी। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अंतरिम जमानत का अनुरोध करते हुए कहा था कि उनकी बीमार पत्नी की देखभाल करने वाला उनके अलावा कोई और नहीं है। मामले में नियमित जमानत के लिए सिसोदिया की याचिका उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित है।

Jun 03, 2023

17:54

बीमार पत्नी से मिलने अपने आवास पहुंचे सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उच्च न्यायालय से अंतरिम राहत मिलने के बाद अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए शनिवार को तिहाड़ जेल से अपने आवास पहुंचे। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) नेता सिसोदिया को उनकी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दे दी थी। 

May 30, 2023

12:04

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मनीष सिसोदिया को जमानत देने से किया इनकार

दिल्ली उच्च न्यायालय ने शहर की आबकारी नीति से जुड़े उस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को मंगलवार को जमानत देने से इनकार कर दिया, जिसकी जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने ‘आप’ के नेता को यह कहते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया कि उनके खिलाफ लगे आरोप बहुत गंभीर प्रकृति के हैं। सिसोदिया को मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। उच्च न्यायालय ने जमानत याचिका पर अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि सिसोदिया एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं और उनके जमानत पर रिहा होने पर गवाहों को प्रभावित किए जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

May 23, 2023

12:57

धन शोधन मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत एक जून तक बढ़ायी गई

दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि एक जून तक बढ़ा दी है। अदालत ने मंगलवार को जेल प्राधिकारियों को आप नेता को जेल में किताबों के साथ ही एक कुर्सी तथा मेज उपलब्ध कराने पर विचार करने का भी निर्देश दिया। जब सिसोदिया को अदालत कक्ष से बाहर लाया जा रहा था, तो उन्होंने दिल्ली के सेवाओं के मामले पर केंद्र के अध्यादेश पर एक विधेयक लाए जाने के संदर्भ में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘‘लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं।’’

May 15, 2023

12:42

Delhi liquor scam: दो आरोपियों को मिली जमानत, केजरीवाल बोले- पूरा मामला झूठा, इसका मकसद AAP को बदनाम करना

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि पूरा शराब घोटाला झूठा है। हम शुरू से कह रहे थे। अब तो अदालतें भी कहने लगी हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आप जैसी ईमानदार पार्टी को बदनाम करने के लिए बीजेपी का यह हताशा भरा कदम है। 

Apr 18, 2023

16:50

Manish Sisodia को नहीं मिल रही राहत, CBI केस में 27 और ED केस में 29 अप्रैल तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

राउज एवेन्यू कोर्ट ने अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत एक बार फिर से बढ़ा दी गई है। शराब घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत ईडी और सीबीआई से जुड़े आदेश में संशोधन किया। सिसोदिया की न्यायिक हिरासत अब अदालत ने सीबीआई मामले में 27 अप्रैल तक और ईडी मामले में 29 अप्रैल तक बढ़ा दी है। 

Apr 15, 2023

12:34

CBI के सामने पूछताछ से पहले Kejriwal ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि शराब नीति घोटाला हुआ नहीं है। झूठ बोलकर केस बनाए जा रहे है। सीबीआई, ईडी इस मामले में अदालत में झूठे हलफनामे दायर कर रही है।

Apr 15, 2023

11:59

दिल्ली शराब नीति मामले में CM केजरीवाल को सीबीआई का नोटिस, 16 अप्रैल को होगी पूछताछ

दिल्ली के शराब नीति मामले में सीबीआई की टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी पूछताछ के लिए समन भेजा है। इस मामले में 16 अप्रैल को सीबीआई की टीम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी। इस मामले की जांच सीबीआई के साथ प्रवर्तन निदेशालय भी कर रही है। इस मामले में चार्जशीट दाखिल हो गई है मगर इसमें आरोपी के तौर पर अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं है।

Mar 21, 2023

18:27

सिसोदिया का जांच में सहयोग का दावा, लेकिन सीबीआई ने जमानत याचिका का विरोध किया

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत से कहा कि उन्होंने कथित आबकारी नीति घोटाले की जांच में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का सहयोग किया है तथा किसी भी तलाशी के दौरान उनके खिलाफ कोई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है। सिसोदिया की जमानत याचिका पर दलील पेश करते हुए उनके वकील ने कहा कि आप नेता को हिरासत में लेकर पूछताछ की अब आवश्यकता नहीं है और उनके विदेश भागने का भी कोई खतरा नहीं है। उनके वकील ने दलील दी, ‘‘मैं जनसेवक हूं, लेकिन उन दो अन्य जनसेवकों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, जिनके खिलाफ ज्यादा गंभीर आरोप हैं।’’ 

Mar 15, 2023

18:08

अपनी सरकार में हुए ‘शराब घोटाले’ की जिम्मेदारी से केजरीवाल पीछा नहीं छुड़ा सकते : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि वह अपनी सरकार में हुए शराब घोटाले की जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल ने ‘शराब घोटाले’ को लेकर भगवा पार्टी के‘गंभीर सवालों’ का जवाब देने की कभी परवाह नहीं की और उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का (हमेशा) बचाव किया। सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं को लेकर फिलहाल जेल में बंद हैं। सचदेवा ने केजरीवाल से पूछा कि दिल्ली में शराब का थोक कारोबार निजी कंपनियों को क्यों सौंप दिया गया, जबकि एक तकनीकी समिति ने सिफारिश की थी कि इसे सरकार द्वारा नियंत्रित किया जाना चाहिए। भाजपा नेता ने पूछा कि समिति की सिफारिश के खिलाफ थोक विक्रेताओं का कमीशन पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत क्यों किया गया? उन्होंने सिसोदिया के निजी सहायक के एक बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘केजरीवाल शराब घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं और वह जांच से बच नहीं सकते।’ सचदेवा ने इस पर भी केजरीवाल से स्पष्टीकरण मांगा कि क्या पिछले साल हुए गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा ‘घोटाले’ से अर्जित 100 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल किया गया था और क्या पार्टी का एक निजी मीडिया कंपनी के साथ संबंध है? भाजपा के आरोपों पर आप की तत्काल कोई प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हो सकी है। 

Mar 15, 2023

18:07

आबकारी नीति को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ अभियान तेज करेगी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई अरविंद केजरीवाल सरकार के कथित आबकारी नीति घोटाले के खिलाफ अभियान तेज करेगी और घरों, बाजारों व मेट्रो स्टेशनों पर लोगों को इसके बारे में जानकारी देगी। पार्टी नेताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पार्टी 16 मार्च को अभियान शुरू करेगी और 26 मार्च तक यह अभियान जारी रहेगा। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल आबकारी नीति घोटाले में प्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं और जब तक केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा नहीं दे देते तब तक भाजपा संघर्ष करती रहेगी। भाजपा की दिल्ली इकाई के महासचिव कुलजीत चहल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर जंतर मंतर पर धरना देंगे तथा विधानसभा एवं आम आदमी पार्टी के मंत्रियों का घेराव करेंगे। दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 को, उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना द्वारा इसे लागू करने में कथित अनियमितताओं की केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जांच कराने की सिफारिश करने के बाद वापस ले लिया था। आबकारी नीति 2021-22 से जुड़े कथित घोटाले को लेकर भाजपा का आप सरकार पर हमला लगातार जारी है। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आबकारी विभाग के तत्कालीन प्रभारी मनीष सिसोदिया को हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया था।

Mar 14, 2023

18:54

अपनी सरकार में हुए ‘शराब घोटाले’ की जिम्मेदारी से केजरीवाल पीछा नहीं छुड़ा सकते : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि वह अपनी सरकार में हुए शराब घोटाले की जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल ने ‘शराब घोटाले’ को लेकर भगवा पार्टी के‘गंभीर सवालों’ का जवाब देने की कभी परवाह नहीं की और उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का (हमेशा) बचाव किया। सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं को लेकर फिलहाल जेल में बंद हैं। सचदेवा ने केजरीवाल से पूछा कि दिल्ली में शराब का थोक कारोबार निजी कंपनियों को क्यों सौंप दिया गया, जबकि एक तकनीकी समिति ने सिफारिश की थी कि इसे सरकार द्वारा नियंत्रित किया जाना चाहिए। भाजपा नेता ने पूछा कि समिति की सिफारिश के खिलाफ थोक विक्रेताओं का कमीशन पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत क्यों किया गया? उन्होंने सिसोदिया के निजी सहायक के एक बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘केजरीवाल शराब घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं और वह जांच से बच नहीं सकते।’ सचदेवा ने इस पर भी केजरीवाल से स्पष्टीकरण मांगा कि क्या पिछले साल हुए गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा ‘घोटाले’ से अर्जित 100 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल किया गया था और क्या पार्टी का एक निजी मीडिया कंपनी के साथ संबंध है? भाजपा के आरोपों पर आप की तत्काल कोई प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हो सकी है।

Mar 14, 2023

18:53

प्रधानमंत्री मोदी को आम आदमी पार्टी से डर लगता है: केजरीवाल

आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी से डरते हैं और उन्हें (मोदी को) 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में नुकसान होगा। केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा देश में विपक्षी नेताओं को निशाना बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदीजी आप से डरते हैं क्योंकि हमने गुजरात (विधानसभा चुनाव) में जिस तरह का प्रदर्शन किया है और जिस तरह से लोगों ने हमारा समर्थन किया, वह जैसे शेर को उसकी मांद में चुनौती देना है...।’’ पिछले साल के गुजरात के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 सदस्यीय सदन में रिकॉर्ड 156 सीटें जीती थीं। आप ने पांच सीटों और करीब 13 प्रतिशत वोट शेयर के साथ राज्य में अपना खाता खोला। मध्यप्रदेश में अपना जनाधार बढ़ाने के आप के प्रयासों के बीच केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करने के लिए यहां पहुंचे। पार्टी ने हाल ही में घोषणा की है कि वह इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। केजरीवाल ने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने 45 साल तक राज्य में शासन किया जबकि भाजपा करीब 30 साल तक सत्ता में रही।

Mar 13, 2023

12:21

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पर उनके आरोपों पर हमला किया

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पर उनके आरोपों पर हमला किया कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ सीबीआई-ईडी का 'दुरुपयोग' कर रही है।

Mar 11, 2023

15:43

भाजपा का लक्ष्य भारत को विपक्ष विहीन देश बनाना है- आप सांसद राघव चड्ढा

Mar 11, 2023

12:30

शराब नीति मामले में के कविता आज दिल्ली में ईडी के सामने पेश हो रही हैं

शराब नीति मामले में के कविता आज दिल्ली में ईडी के सामने पेश हो रही हैं।