Delhi Liquor Scam Live : जांच की आंच KCR के घर तक पहुंची, सिसोदिया और कविता को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी ED

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 11, 2023 11:30 AM
Delhi Liquor Scam Live : जांच की आंच KCR के घर तक पहुंची, सिसोदिया और कविता को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी ED
सिसोदिया अब ईडी की रिमांड पर
शराब नीति को लेकर सीबीआई वाले मामले में जमानत पर सुनवाई 21 मार्च को होगी। शुक्रवार को इसपर सुनवाई नहीं हो सकी। वहीं दिल्ली के आबकारी नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट ने ईडी को मनीष सिसोदिया की 7 दिन की रिमांड दे दी है। मनीष सिसोदिया 17 मार्च तक ईडी की रिमांड में रहेंगे। ईडी की रिमांड पर सुनवाई के दौरान  ईडी ने कहा कि अवैध कमाई की व्यवस्था बनाई गई और बड़े बड़े व्यपारियों को फायदा पहुंचाया गया। एक्सपर्ट कमेटी की राय नहीं मानी गई। शराब नीति से कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाया गया है।  5 प्रतिशत के मार्जिन को पहले 6 प्रतिशत और फिर 12 प्रतिशत किया गया व अपने लोगों को फायदा पहुंचाया गया। सिसोदिया के कहने पर नियम बदले गए। बिना लॉटरी के लाइसेंस दिए गए। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले में मनीष सिसोदिया की सीधी भूमिका थी। जांच एजेंसी ने शुक्रवार को सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई के दौरान दिल्ली की रोज एवेन्यू कोर्ट में यह बयान दिया।

दिल्ली | दिल्ली शराब नीति मामले में बीआरएस एमएलसी के कविता ईडी कार्यालय पहुंचीं।
 
जांच की आंच KCR के घर तक पहुंची, सिसोदिया और कविता को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी ED
Live Blog

Mar 21, 2023

18:27

सिसोदिया का जांच में सहयोग का दावा, लेकिन सीबीआई ने जमानत याचिका का विरोध किया

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत से कहा कि उन्होंने कथित आबकारी नीति घोटाले की जांच में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का सहयोग किया है तथा किसी भी तलाशी के दौरान उनके खिलाफ कोई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है। सिसोदिया की जमानत याचिका पर दलील पेश करते हुए उनके वकील ने कहा कि आप नेता को हिरासत में लेकर पूछताछ की अब आवश्यकता नहीं है और उनके विदेश भागने का भी कोई खतरा नहीं है। उनके वकील ने दलील दी, ‘‘मैं जनसेवक हूं, लेकिन उन दो अन्य जनसेवकों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, जिनके खिलाफ ज्यादा गंभीर आरोप हैं।’’ 

Mar 15, 2023

18:08

अपनी सरकार में हुए ‘शराब घोटाले’ की जिम्मेदारी से केजरीवाल पीछा नहीं छुड़ा सकते : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि वह अपनी सरकार में हुए शराब घोटाले की जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल ने ‘शराब घोटाले’ को लेकर भगवा पार्टी के‘गंभीर सवालों’ का जवाब देने की कभी परवाह नहीं की और उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का (हमेशा) बचाव किया। सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं को लेकर फिलहाल जेल में बंद हैं। सचदेवा ने केजरीवाल से पूछा कि दिल्ली में शराब का थोक कारोबार निजी कंपनियों को क्यों सौंप दिया गया, जबकि एक तकनीकी समिति ने सिफारिश की थी कि इसे सरकार द्वारा नियंत्रित किया जाना चाहिए। भाजपा नेता ने पूछा कि समिति की सिफारिश के खिलाफ थोक विक्रेताओं का कमीशन पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत क्यों किया गया? उन्होंने सिसोदिया के निजी सहायक के एक बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘केजरीवाल शराब घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं और वह जांच से बच नहीं सकते।’ सचदेवा ने इस पर भी केजरीवाल से स्पष्टीकरण मांगा कि क्या पिछले साल हुए गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा ‘घोटाले’ से अर्जित 100 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल किया गया था और क्या पार्टी का एक निजी मीडिया कंपनी के साथ संबंध है? भाजपा के आरोपों पर आप की तत्काल कोई प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हो सकी है। 

Mar 15, 2023

18:07

आबकारी नीति को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ अभियान तेज करेगी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई अरविंद केजरीवाल सरकार के कथित आबकारी नीति घोटाले के खिलाफ अभियान तेज करेगी और घरों, बाजारों व मेट्रो स्टेशनों पर लोगों को इसके बारे में जानकारी देगी। पार्टी नेताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पार्टी 16 मार्च को अभियान शुरू करेगी और 26 मार्च तक यह अभियान जारी रहेगा। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल आबकारी नीति घोटाले में प्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं और जब तक केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा नहीं दे देते तब तक भाजपा संघर्ष करती रहेगी। भाजपा की दिल्ली इकाई के महासचिव कुलजीत चहल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर जंतर मंतर पर धरना देंगे तथा विधानसभा एवं आम आदमी पार्टी के मंत्रियों का घेराव करेंगे। दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 को, उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना द्वारा इसे लागू करने में कथित अनियमितताओं की केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जांच कराने की सिफारिश करने के बाद वापस ले लिया था। आबकारी नीति 2021-22 से जुड़े कथित घोटाले को लेकर भाजपा का आप सरकार पर हमला लगातार जारी है। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आबकारी विभाग के तत्कालीन प्रभारी मनीष सिसोदिया को हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया था।

Mar 14, 2023

18:54

अपनी सरकार में हुए ‘शराब घोटाले’ की जिम्मेदारी से केजरीवाल पीछा नहीं छुड़ा सकते : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि वह अपनी सरकार में हुए शराब घोटाले की जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल ने ‘शराब घोटाले’ को लेकर भगवा पार्टी के‘गंभीर सवालों’ का जवाब देने की कभी परवाह नहीं की और उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का (हमेशा) बचाव किया। सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं को लेकर फिलहाल जेल में बंद हैं। सचदेवा ने केजरीवाल से पूछा कि दिल्ली में शराब का थोक कारोबार निजी कंपनियों को क्यों सौंप दिया गया, जबकि एक तकनीकी समिति ने सिफारिश की थी कि इसे सरकार द्वारा नियंत्रित किया जाना चाहिए। भाजपा नेता ने पूछा कि समिति की सिफारिश के खिलाफ थोक विक्रेताओं का कमीशन पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत क्यों किया गया? उन्होंने सिसोदिया के निजी सहायक के एक बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘केजरीवाल शराब घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं और वह जांच से बच नहीं सकते।’ सचदेवा ने इस पर भी केजरीवाल से स्पष्टीकरण मांगा कि क्या पिछले साल हुए गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा ‘घोटाले’ से अर्जित 100 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल किया गया था और क्या पार्टी का एक निजी मीडिया कंपनी के साथ संबंध है? भाजपा के आरोपों पर आप की तत्काल कोई प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हो सकी है।

Mar 14, 2023

18:53

प्रधानमंत्री मोदी को आम आदमी पार्टी से डर लगता है: केजरीवाल

आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी से डरते हैं और उन्हें (मोदी को) 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में नुकसान होगा। केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा देश में विपक्षी नेताओं को निशाना बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदीजी आप से डरते हैं क्योंकि हमने गुजरात (विधानसभा चुनाव) में जिस तरह का प्रदर्शन किया है और जिस तरह से लोगों ने हमारा समर्थन किया, वह जैसे शेर को उसकी मांद में चुनौती देना है...।’’ पिछले साल के गुजरात के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 सदस्यीय सदन में रिकॉर्ड 156 सीटें जीती थीं। आप ने पांच सीटों और करीब 13 प्रतिशत वोट शेयर के साथ राज्य में अपना खाता खोला। मध्यप्रदेश में अपना जनाधार बढ़ाने के आप के प्रयासों के बीच केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करने के लिए यहां पहुंचे। पार्टी ने हाल ही में घोषणा की है कि वह इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। केजरीवाल ने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने 45 साल तक राज्य में शासन किया जबकि भाजपा करीब 30 साल तक सत्ता में रही।

Mar 13, 2023

12:21

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पर उनके आरोपों पर हमला किया

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पर उनके आरोपों पर हमला किया कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ सीबीआई-ईडी का 'दुरुपयोग' कर रही है।

Mar 11, 2023

15:43

भाजपा का लक्ष्य भारत को विपक्ष विहीन देश बनाना है- आप सांसद राघव चड्ढा

Mar 11, 2023

12:30

शराब नीति मामले में के कविता आज दिल्ली में ईडी के सामने पेश हो रही हैं

शराब नीति मामले में के कविता आज दिल्ली में ईडी के सामने पेश हो रही हैं।