Lok Sabha Speaker ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में “कंबल बैंक” का उद्घाटन किया

Om Birla Blanket Bank
प्रतिरूप फोटो
ANI

“कंबल बैंक” का उद्घाटन करने के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, “दिल्ली में भीषण ठंड होने के कारण हमारा दायित्व है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की उचित देखभाल हो।

नयी दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को यहां राम मनोहर लोहिया अस्पताल में “कंबल बैंक” का उद्घाटन किया। इस मौके पर बिरला ने जरूरतमंदों और गरीब लोगों को कंबल भी बांटे। “कंबल बैंक” का उद्घाटन करने के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, “दिल्ली में भीषण ठंड होने के कारण हमारा दायित्व है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की उचित देखभाल हो।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh में हर शुक्रवार को लगेगी ग्राम चौपाल, वाराणसी से होगी शुरुआत : केशव प्रसाद मौर्य

जरूरतमंद लोगों के लिए यह कंबल भीषण सर्दी से बचाव का साधन बनेंगे।” बिरला ने यह भी कहा कि सभी को अपने स्तर पर समाज की प्रगति और कल्याण के लिए प्रयास करना चाहिए। “कंबल बैंक” की शुरुआत गरीबों को मुफ्त कंबल मुहैया कराने वाली संस्था “आओ साथ चलें” ने की थी। इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय संयोजक विष्णु मित्तल मौजूद रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़