मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री किसान आंदोलन को लेकर एक दिन के उपवास पर, किसान संगठनों की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना

Agriculture Minister
दिनेश शुक्ल । Feb 3 2021 9:32PM

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों और इस आंदोलन को हवा दे रहे राजनीतिक संगठनों से हाथ जोड़कर आंदोलन वापस लेने की अपील की है।

भोपाल। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों और इस आंदोलन को हवा दे रहे राजनीतिक संगठनों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना के लिए  मध्य प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल हरदा में मां नर्मदा के नाभि स्थल पर एक दिन का उपवास रखेंगे। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों और इस आंदोलन को हवा दे रहे राजनीतिक संगठनों से हाथ जोड़कर आंदोलन वापस लेने की अपील की है।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश होगा ऑनलाइन बजट पेश करने वाला देश का पहला राज्य

मंत्री कमल पटेल ने कहा आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के नेताओं की सद्बुद्धि के लिए वह 4 फरवरी को हरदा में मां नर्मदा के नाभि स्थल पर एक दिन का उपवास रखकर प्रार्थना करेंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार गांव में संपत्ति का स्वामित्व दिया गया है, कृषि कानून बनाकर किसानों को उद्योग, व्यापार के क्षेत्र में बराबरी पर लाने का प्रयास किया गया है। इसमें व्यवधान डालने से बाज आना चाहिए, देश तरक्की की राह पर है इसे चलने देना चाहिए। कृषि मंत्री कमल पटेल उम्मीद जताई कि उपवास के बाद वास्तविक किसान संगठन के नेताओं को सद्बुद्धि मिलेगी, उन्होंने कहा कि यह आंदोलन समाप्त होना चाहिए, ताकि किसानों को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़