Madhya Pradesh : पालतू कुत्ते को बचाने की कोशिश में नर्मदा में डूबे पिता-पुत्र

drown
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
नदी के सहस्त्रधारा इलाके में कुत्ता गया तो उसकी मालकिन सपना सिंह उसे बचाने के लिए नदी में कूद गयी। इसके बाद सपना का पति अमन सिंह कंवर और उनका बेटा रुद्राक्ष भी उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गए।

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन में एक व्यक्ति और उसके बेटे कीपत्नी और पालतू कुत्ते को बचाने के प्रयास में नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि नदी के सहस्त्रधारा इलाके में कुत्ता गया तो उसकी मालकिन सपना सिंह उसे बचाने के लिए नदी में कूद गयी। इसके बाद सपना का पति अमन सिंह कंवर और उनका बेटा रुद्राक्ष भी उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गए।

इसे भी पढ़ें: Police ने मुठभेड़ के बाद 25 हज़ार के इनामी अपराधी को गिरफ़्तार किया, गोली लगी

उन्होंने कहा कि रविवार को हुई घटना में हालांकि, सपना और कुत्ता तैरकर बच गये जबकि कंवर और रुद्राक्ष की डूबने से मौत हो गयी। महेश्वर थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने कहा, शवों को बाहर निकाल लिया गया है, घटना की आगे की जांच जारी है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़