Madhya Pradesh: वायुसेना का विमान भिंड में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, कोई हताहत नहीं

IAF plane crashes
प्रतिरूप फोटो
ANI

चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक एस. सक्सेना ने फोन पर पीटीआई-को बताया, ‘‘मुझे जानकारी मिली है कि विमान आपात स्थिति में उतारे जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

भिंड। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एक विमान सोमवार को मध्य प्रदेश के भिंड जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक एस. सक्सेना ने फोन पर पीटीआई-को बताया, ‘‘मुझे जानकारी मिली है कि विमान आपात स्थिति में उतारे जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इसे भी पढ़ें: Chandrababu ने आंध्र प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंका, महिलाओं, बेरोजगारों के लिए योजनाओं की घोषणा की

हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है।’’ भिंड के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने इस घटना पर बोलने से इनकार कर दिया और कहा कि वायुसेना के प्रवक्ता इस बारे में जानकारी देंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़