नाना पटोले का दावा, भाजपा ने पार्टी के पद पर एक बांग्लादेशी की नियुक्त की

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि भाजपा ने पार्टी के पद पर एक बांग्लादेशी की नियुक्त की है।वह गुजराती समुदाय की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने दावा किया कि भाजपा ने अपने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में एक बांग्लादेशी नागरिक की नियुक्ति की है। साथ ही पटोले ने देशभक्ति पर भाजपा पर कटाक्ष किया।
इसे भी पढ़ें: भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में करेंगे संबोधित
पटोले ने कहा कि भाजपा किसी को भी देशभक्ति पर ज्ञान देने में जरा भी देर नहीं करती है और प्रश्न किया कि क्या बांगलादेश जैसे पड़ोसी मुल्कों के गैर मुस्लिम नागरिकों को नागरिकता देने वाला संशोधित नागरिकता कानून पार्टी पर ‘‘लागू नहीं होता।’’ वह गुजराती समुदाय की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
अन्य न्यूज़











