महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 140 नये मामले, दो और व्यक्तियों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 26 2021 10:22AM
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 140 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,64,803 हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 140 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,64,803 हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले सोमवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि दो और व्यक्तियों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,480 हो गई है।
इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने 2019 पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी
जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,37,832 हो गए और मृतक संख्या 3,282 है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़