Maharashtra: ठाणे जिले के गोदाम परिसर में लगी आग पर 13 घंटे बाद काबू पाया गया

Fire at godown
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

शील दीवा इलाके में सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे कबाड़ के गोदाम में आग लगी थी। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की पांच गाड़ियों और पानी के पांच टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक गोदाम परिसर में लगी आग पर 13 घंटे के बाद मंगलवार को काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, शील दीवा इलाके में सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे कबाड़ के गोदाम में आग लगी थी। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की पांच गाड़ियों और पानी के पांच टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: पुलिस बल पर हमला करने के आरोप में मामला दर्ज

लेकिन 13 गोदाम आग से जलकर खाक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि गोदाम में रखे गए कबाड़ रबर शीट, लकड़ी, प्लास्टिक और कार्डबोर्ड जैसे सामान के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़