महाराष्ट्र के राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिये भाजपा को किया आमंत्रित

maharashtra-governor-invited-bjp-to-form-government
अंकित सिंह । Nov 9 2019 7:59PM

शिवसेना के आक्रामक तेवरों से चुनाव बाद गठबंधन सरकार बनाने के किसी भी प्रयास के परवान नहीं चढ़ने के बीच देवेंद्र फड़णवीस ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक के बीच आज राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिये भाजपा को आमंत्रित किया। यह जानकारी सूत्रों से आ रही है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सबसे बड़े दल भाजपा को सरकार बनाने के लिये आमंत्रित किया है। 

राज भवन सूत्र ने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल ने भाजपा से सरकार बनाने के लिये अपनी इच्छा से अवगत कराने को कहा है। बता दें कि शिवसेना के आक्रामक तेवरों से चुनाव बाद गठबंधन सरकार बनाने के किसी भी प्रयास के परवान नहीं चढ़ने के बीच देवेंद्र फड़णवीस ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। चुनावों में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिला था लेकिन सत्ता की साझेदारी के मुद्दे पर गतिरोध दूर नहीं हुआ और अब हालात यह हैं कि तीन दशक पुराने इस गठबंधन के अस्तित्व पर भी सवालिया निशान लगने लगा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़