महाराष्ट्र के मंत्री एहतियात चेक-अप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए

maharashtra

मुम्बई कालवा से राकांपा विधायक अव्हाद एहतियात के तौर पर 13 अप्रैल से पृथक वास पर थे। उन्होंने कहा था कि उनके नमूने से उनमें संक्रमण नहीं होने की बात सामने आयी थी।

मुम्बई। अपने कुछ सुरक्षाकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद स्वयं ही पृथक में चले गये महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र अव्हाद ठाणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गये। मुम्बई कालवा से राकांपा विधायक अव्हाद एहतियात के तौर पर 13 अप्रैल से पृथक वास पर थे। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को पूरी तरह किया गया सील

उन्होंने कहा था कि उनके नमूने से उनमें संक्रमण नहीं होने की बात सामने आयी थी। इस घटनाक्रम से जुड़े राकांपा के एक कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘ उन्होंने एक सप्ताह से अधिक का पृथक वास पूरा कर लिया था और आज एहतियात चेक-अप के लिए अस्पताल गये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़