Maharashtra: शिवाजी महाराज के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में नाबालिग हिरासत में

Minor detained
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

अधिकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ऑटोरिक्शा चालक ने आरोप लगाया है कि उसने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर नाबालिग आरोपी द्वारा साझा किया गया एक पोस्ट देखा, जिसमें शिवाजी महाराज के बारे अपमानजनक टिप्पणी की गई हैं

ठाणे। सोशल मीडिया पर छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने शनिवार को एक नाबालिग को हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। भिवंडी के शांति नगर थाने के अधिकारी ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153-ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और 295-ए (धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Modi-Yogi के नेतृत्व में बह रही विकास की गंगा की गति को तीव्र करने के लिए Triple Engine की सरकार जरूरी: सुनीता दयाल

अधिकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ऑटोरिक्शा चालक ने आरोप लगाया है कि उसने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर नाबालिग आरोपी द्वारा साझा किया गया एक पोस्ट देखा, जिसमें शिवाजी महाराज के बारे अपमानजनक टिप्पणी की गई हैं। अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने दावा किया कि टिप्पणी ने उन नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जो शिवाजी महाराज का सम्मान करते हैं। अधिकारी ने कहा कि नाबालिग आरोपी को पुलिस ने शनिवार को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़