Maharashtra: महायुति में Seat Sharing पर बढ़ी टेंशन, अठावले ने फडणवीस के सामने रखी अपनी Demand List

Ramdas Athawale
ANI
अंकित सिंह । Dec 31 2025 7:03PM

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी आरपीआई (ए) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर 5-6 सीटों की मांग की है, साथ ही एक एमएलसी सीट और राज्य निगमों में दो अध्यक्ष पदों की भी मांग रखी है। यह मांग आगामी चुनावों में सीट-बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों के बीच चल रही बातचीत का हिस्सा है।

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बुधवार को कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) (आरपीआई(ए)) के प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मांगों की एक सूची सौंपी है, जिसमें सूची में उल्लिखित कुल 17 सीटों में से कम से कम 5-6 सीटें मांगी गई हैं। अठावले ने कहा कि आरपीआई(ए) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और उन्होंने आरपीआई(ए) की शिकायतों का समाधान करने का प्रयास किया। हमने उन्हें 17 सीटों की सूची दी और उनसे कहा कि हमें उस सूची में से 5-6 सीटें मिलनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: 26/11 Hero सदानंद दाते को मिली Maharashtra Police की कमान, कसाब से लिया था लोहा

अठावले ने आगे कहा कि एमएलसी की एक सीट के अनुरोध के साथ मांगों की एक सूची सौंपी गई है। इसके साथ ही, आरपीआई(ए) ने महाराष्ट्र राज्य निगमों में नियुक्तियां होने पर अध्यक्ष के दो पदों की मांग की है। इसके अलावा, आरपीआई(ए) ने आगामी जिला परिषद और पंचायत चुनावों में 50-60 सदस्यों की मांग की है, जिसमें प्रत्येक जिले में कुछ सीटें हों। उन्होंने बताया कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ बातचीत में काफी समय लग गया, जिसके कारण आरपीआई (ए) के साथ चर्चा में देरी हुई। हमने उन्हें अपनी मांगों की सूची सौंपी और एक एमएलसी सीट देने का अनुरोध किया। 

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के राज्य निगमों में नियुक्तियां होने पर हमें दो अध्यक्ष पद, एक या दो उपाध्यक्ष पद और 50-60 सदस्य मिलने चाहिए, और आगामी जिला परिषद और पंचायत चुनावों में हमें हर जिले में कुछ सीटें मिलनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, “हमने उन्हें अपनी मांगों वाला पत्र सौंपा और उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि चुनाव के बाद नियुक्तियां होने पर आरपीआई (ए) पर उचित विचार किया जाएगा... मैं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी मिलने जा रहा हूं... आज की बैठक अच्छी रही...”

इसे भी पढ़ें: शिवसेना का सीटों पर 'समझौता', संजय राउत का शिंदे गुट पर BJP के सामने झुकने का गंभीर आरोप, मराठी अस्मिता पर सवाल!

इससे पहले, अठावले ने बताया कि आरपीआई (ए) ने मुख्यमंत्री फडणवीस को एक प्रस्ताव सौंपा है, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया है कि 39 स्थानों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं और यदि मुख्यमंत्री किसी उम्मीदवार को हटने के लिए कहते हैं तो बैठक आवश्यक है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़