Maharashtra: सड़क पर पेशाब करते दो लोगों का वीडियो वायरल, मामला दर्ज

policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि दोनों पर भारतीय न्याय संहिता के तहत अश्लीलता, जीवन के लिए घातक बीमारी का संक्रमण फैलाने की संभावना वाले कृत्य और अन्य अपराधों के आरोप लगाए गए हैं, लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।

महाराष्ट्र के ठाणे में सड़क पर पेशाब करते दो लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। काशीगांव थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सात जनवरी को एक स्कूल के पास हुई थी।

इंस्टाग्राम पर वीडियो देखने वाले वरिष्ठ निरीक्षक राहुल पाटिल के निर्देश पर उपनिरीक्षक अभिजीत के नेतृत्व में एक टीम ने वाहन चालक वाशिम शकील शेख (36) और एक निजी फर्म में काम करने वाले दिलीप राजेंद्र सिंह (44) का पता लगाया।

अधिकारी ने बताया कि दोनों पर भारतीय न्याय संहिता के तहत अश्लीलता, जीवन के लिए घातक बीमारी का संक्रमण फैलाने की संभावना वाले कृत्य और अन्य अपराधों के आरोप लगाए गए हैं, लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़