दिल्ली में डेंगू से ज्यादा तेजी से फैल रहा है मलेरिया: निगम रिपोर्ट

Malaria spreading faster than dengue in Delhi, 40 cases reported, says municipal report
[email protected] । Jun 25 2018 7:00PM

दिल्ली में पिछले एक हफ्ते के दौरान मलेरिया के कम से कम 11 नए मामले दर्ज किये गए हैं और इसे मिलाकर इस मौसम में इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की संख्या 40 तक पहुंच गई है।

नयी दिल्ली। दिल्ली में पिछले एक हफ्ते के दौरान मलेरिया के कम से कम 11 नए मामले दर्ज किये गए हैं और इसे मिलाकर इस मौसम में इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की संख्या 40 तक पहुंच गई है। आज जारी नगर निगम की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई। दिल्ली में 16 से 23 मई के बीच एक अन्य बीमारी डेंगू के महज चार नए मामले सामने आए। इसका अर्थ है कि राष्ट्रीय राजधानी में मलेरिया डेंगू से कहीं ज्यादा तेजी से फैल रहा है।

मलेरिया के कुल 40 मामलों में से 19 मामले जून में दर्ज किये गए, 17 मई में। अप्रैल और मार्च में एक-एक मामला तथा फरवरी में दो मामले दर्ज किये गए। रिपोर्ट के मुताबिक इस मौसम में दर्ज हुए डेंगू के 28 मामलों में से छह जनवरी में दर्ज हुए, तीन फरवरी में, एक मार्च में, दो अप्रैल में, 10 पिछले महीने और छह जून में दर्ज हुए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़