गोवा में TMC को मजबूत करने में जुटीं ममता, कहा- मैं भारतीय हूं, कहीं भी जा सकती हूं
अपने संबोधन में ममता बनर्जी ने आगे कहा कि बंगाल बहुत ही मजबूत राज्य है। हम भविष्य में गोवा को भी मजबूत राज्य के रूप में देखना चाहते हैं। हम गोवा में नई सुबह लाने के लिए यहां आए हैं।
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी आज गोवा दौरे पर हैं। आज ममता बनर्जी की मौजूदगी में नफीसा अली और मृणालिनी देशप्रभु ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा। इन सबके बीच ममता बनर्जी ने गोवा वासियों को संबोधित किया। ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में स्थानीय लोगों से कहा कि मैं तो आपकी बहन की तरह हूं। मैं यहां सत्ता हथियाने नहीं आई, लोगों को मुसीबत के समय मदद करना मुझे अच्छा लगता है। आप अपना काम करेंगे और हम इस प्रक्रिया में आपकी मदद करेंगे।
अपने संबोधन में ममता बनर्जी ने आगे कहा कि बंगाल बहुत ही मजबूत राज्य है। हम भविष्य में गोवा को भी मजबूत राज्य के रूप में देखना चाहते हैं। हम गोवा में नई सुबह लाने के लिए यहां आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई पूछ रहा है कि ममता जी बंगाल में है, गोवा कैसे जाएंगी? इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं भारतीय हूं, कहीं भी जा सकती हूं। आप भी कहीं जा सकते हैं। आपको बता दें कि यह वही ममता बनर्जी है जिन्होंने पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान बाहरी बनाम बंगाली का नारा दिया था।"We are elated to share that Nafisa Ali and Mrinalini Deshprabhu have joined the Goa Trinamool Congress family today in the presence of party Chairperson Mamata Banerjee," tweets TMC. pic.twitter.com/fXGxIU7R6d
— ANI (@ANI) October 29, 2021
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi's Newsroom । शाहरुख को मिला बर्थडे का एडवांस तोहफा । ममता पर बरसे प्रमोद सावंत
अपने संबोधन में ममता बनर्जी ने धर्मनिरपेक्षता का भी जिक्र किया। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखती हूं। मैं एकता में विश्वास रखती हूं। मेरा मानना है कि भारत हमारी मातृभूमि है। अगर बंगाल मेरी मातृभूमि है तो गोवा भी मेरी मातृभूमि है।
अन्य न्यूज़