दार्जिलिंग के खराब हालात के लिये ममता जिम्मेदार: विजयवर्गीय

भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सामान्यत: उनकी पार्टी छोटे राज्यों के गठन का समर्थन करती है, लेकिन इसके लिए पहले संबंधित राज्य से मांग आनी चाहिये। उन्होंने पश्चिम बंगाल के पहाड़ी इलाके दार्जिलिंग के खराब हालात के लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया। दार्जिलिंग की पहाड़ियों में चल रही पृथक गोरखालैंड राज्य की मांग पर भाजपा के रूख के बारे में बात करते हुऐ विजयवर्गीय ने सोमवार शाम यहां अपने आवास पर कहा, ‘‘भाजपा सामान्यत: छोटे राज्यों के गठन की पक्षधर है, लेकिन पहले इस सबंध में संबंधित राज्य को फैसला लेना चाहिये, क्योंकि यह राज्य का अधिकार है। राज्य विधानसभा में प्रस्ताव पारित होने के बाद ही केन्द्र सरकार इस संबंध में विचार कर सकती है।’’
वर्तमान में दार्जिलिंग के खराब हालात और इसके लिये जिम्मेदार लोगों के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘वहां जो कुछ भी हो रहा है वह ममता जी की छोटी सोच के कारण है, और जानबूझ कर करवाया जा रहा है। वह बंगाली भावनाओं को जगाकर गोरखाओं को दबाना चाहती हैं। वह गोरखा लोगों द्वारा जनतांत्रिक तरीके से उठायी जा रही पृथक गोरखालैंड राज्य की मांग को दबाने की कोशिश कर रही हैं।’’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को संबंधित सभी पक्षों से बातचीत कर समस्या का हल निकालना चाहिये। उन्होंने कहा कि इससे पहले दार्जिलिंग क्षेत्र में काउंसिल का गठन किया गया था लेकिन उसे कोई अधिकार ही नहीं दिये गये।
उन्होंने कहा कि भाजपा छोटे राज्यों की पक्षधर है लेकिन बंगाल की भी इसमें सहमति होनी चाहिये। वहां छोटा राज्य कैसा हो उसकी भौगोलिक स्थिति कैसी हो। यह राज्य सरकार को ही तय करना है। छोटा राज्य बनता है तो ठीक, नहीं तो गोरखालैंड के लिए आंदोलन कर रहे लोगों के साथ बैठकर समस्या का हल निकाला जाना चाहिये। उनके ऊपर कुछ थोपा नहीं जाये। विजयवर्गीय ने दार्जिलिंग की खराब हालत के लिये राज्य के शिक्षा मंत्री को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि उन्होंने पूरे पश्चिम बंगाल में बांग्ला लागू करने का बयान दिया था, इसके बाद गोरखालैंड का आंदोलन भड़क उठा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार छोटी मानसिकता की राजनीति कर रही है इसलिये वह इस आंदोलन से निपट नहीं पा रही है।
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में प्रशासन बेहद खराब स्थिति में है और अपनी असफलताओं को छुपाने के लिये वह (ममता) भाजपा पर दोष डाल रही हैं। जबकि वास्तव में पश्चिम बंगाल में सरकार पूरी तरह असफल है।’’ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की असफलताओं के बारे में सवाल करने पर उन्होंने कहा कि सबसे पहले स्थान पर वहां कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है। उसके बाद बंगलादेश से घुसपैठ की समस्या है और वोट बैंक बनाने के लालच में इन घुसपैठियों को नागरिकता दिये जाने से देश की आतंरिक सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया है।
राज्यसभा सदस्य रूपा गांगुली द्वारा महिलाओं के बारे में दिये गये विवादास्पद बयान पर उन्होंने कहा वह पश्चिम बंगाल राज्य की खराब कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के बारे में बता रही थीं और 15 दिन वहां रहने के बाद ही कोई वहां की स्थिति को समझ सकेगा। उन्होंने कहा, ‘‘रूपा जी ने कहा था महिलाओं के साथ वहां बलात्कार होते हैं लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी जाती है। महिलाएं वहां सुरक्षित नहीं हैं और यह बात बिल्कुल सही है। महिलाओं क साथ वहां बहुत ही दोयम दर्जे का व्यवहार होता है।’’
अन्य न्यूज़