बालाकोट हवाई कार्रवाई के सबूत मांगने पर विजयवर्गीय ने की ममता की निंदा

mamta-s-condemnation-of-vijaywalai-s-demand-for-evidence-of-balakot-air-operations
[email protected] । Mar 1 2019 7:27PM

यहां भाजपा की बैठक से इतर संवाददाताओं से बातचीत में विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘शर्म की बात है कि केवल राजनीति के लिए मुख्यमंत्री हमारे सशस्त्र बलों पर संदेह पैदा कर रही हैं, जबकि पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

कोलकाता। भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई की सफलता पर ‘संदेह’ जताने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथ लिया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि निंदा की बात है कि हवाई हमले की सफलता के सबूत किसी पाकिस्तानी नहीं, बल्कि भारतीय नेता द्वारा मांगे जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: जवानों का जीवन चुनावी राजनीति से है ज्यादा कीमती: ममता बनर्जी

यहां भाजपा की बैठक से इतर संवाददाताओं से बातचीत में विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘शर्म की बात है कि केवल राजनीति के लिए मुख्यमंत्री हमारे सशस्त्र बलों पर संदेह पैदा कर रही हैं, जबकि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। हम इस तरह के बयानों की निंदा करते हैं।’’ बनर्जी ने मंगलवार को कहा था कि देश को जानने का अधिकार है कि बालाकोट में वायु सेना के हवाई हमले के बाद वास्तव में क्या हुआ था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़