Maharashtra के छत्रपति संभाजीनगर में दूसरे धर्म की महिला से बात करने पर व्यक्ति की पिटाई
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाले एक महिला और एक पुरुष सड़क पर खड़े थे तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और उस पुरुष की पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने यह नहीं बताया कि पुरुष और महिला किस धर्म के थे।
छत्रपति संभागजीनगर में मंगलवार अपराह्न एक व्यक्ति को दूसरे समुदाय की महिला से बात करते हुए देखे पर लोगों के एक समूह ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
घटना सुभेदारी गेस्ट हाउस इलाके में अपराह्न तीन बजे छत्रपति शिवाजी संग्रहालय के पास की है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाले एक महिला और एक पुरुष सड़क पर खड़े थे तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और उस पुरुष की पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने यह नहीं बताया कि पुरुष और महिला किस धर्म के थे।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी टीम भेज दी हैं और इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। नियंत्रण कक्ष को कॉल पर सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक घटना में शामिल लोग भाग चुके थे। बाद में इसका वीडियो सामने आया।
अन्य न्यूज़