माओवादियों ने कैंप पर हमला कर तीन ट्रक सहित कई वाहन जलाये

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 25 2017 2:59PM
गया जिला में हल्दिया गैस पाईप का कार्य रही एक एजेंसी के कैंप पर हमला कर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियारबंद दस्ते ने कई कर्मचारियों के साथ मारपीट की और तीन ट्रक सहित कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
गया। गया जिला में हल्दिया गैस पाईप का कार्य रही एक एजेंसी के कैंप पर हमला कर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियारबंद दस्ते ने कई कर्मचारियों के साथ मारपीट की और तीन ट्रक सहित कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक नैय्यर हसनैन खान ने आमस थाना क्षेत्र के दरना गांव के समीप घटी इस घटना को लेकर थाना प्रभारी रामविलास प्रसाद यादव को कर्तव्यहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है।
खान ने बताया कि गया जिला के अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) को उस इलाके में माओवादियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने तथा गया नगर पुलिस अधीक्षक को इस घटना के संबंध में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़