मणिपुर में नकाबपोश लुटेरों ने पीएसयू बैंक से 18 करोड़ रुपये लूटे

robbery
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

लुटेरों ने सुरक्षाकर्मियों को अपने कब्जे में लिया और बैंक के कर्मचारियों को धमकाने के बाद तिजोरी से रकम लूट लिए। उन्होंने बताया कि कुछ लुटेरे वर्दी में थे, उसने कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को बैंक के शौचालय के अंदर बंद कर दिया।

मणिपुर के उखरुल जिले में एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की एक शाखा से नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने 18.80 करोड़ रुपये नकद लूट लिए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पंजाब नेशनल बैंक की यह शाखा उखरुल जिले के लिए करेंसी चेस्ट है, जहां भारतीय रिजर्व बैंक और एटीएम के लिए नकदी का भंडारण किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम इंफाल से लगभग 80 किलोमीटर दूर उखरुल शहर में अत्याधुनिक हथियारों से युक्त लुटेरें बैंक पहुंचे।

लुटेरों ने सुरक्षाकर्मियों को अपने कब्जे में लिया और बैंक के कर्मचारियों को धमकाने के बाद तिजोरी से रकम लूट लिए। उन्होंने बताया कि कुछ लुटेरे वर्दी में थे, उसने कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को बैंक के शौचालय के अंदर बंद कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ कर्मचारियों में से एक को बंदूक के दम पर तिजोरी खोलने के लिए कहा गया, जिसके बाद लुटेरों ने पैसे लूट लिए। अधिकारी ने बताया कि घटना कि शिकायत उखरूल पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़