'केजरीवाल चोर है': दिल्ली शराब घोटाले को लेकर एक बार फिर छिड़ी सियासी जंग, AAP हेडक्वार्टर के बाहर बीजेपी ने हल्ला बोला

BJP protest
ANI
अभिनय आकाश । Feb 4 2023 2:18PM

ईडी ने मामले में दायर चार्जशीट में कहा जिसमें सीएम केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ-साथ उनके करीबी विजय नायर भी आरोपी हैं। हालांकि सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया कि एजेंसी द्वारा दायर किए गए मामले फर्जी हैं और इनका उद्देश्य सरकारों को गिराना या बनाना है।

आबकारी नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल का नाम सामने आने के कुछ दिनों बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय के बाहर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया और केजरीवाल के प्रमुख पद से इस्तीफे की मांग की।  आप मुख्यालय के विजुअल्स में भाजपा समर्थकों को 'केजरीवाल चोर है' जैसे नारे लगाते हुए दिखाया गया है। ईडी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कथित दिल्ली शराब घोटाले से उत्पन्न धन का इस्तेमाल गोवा में चुनाव प्रचार के लिए किया था। ईडी ने मामले में दायर चार्जशीट में कहा जिसमें सीएम केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ-साथ उनके करीबी विजय नायर भी आरोपी हैं। हालांकि सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया कि एजेंसी द्वारा दायर किए गए मामले फर्जी हैं और इनका उद्देश्य सरकारों को गिराना या बनाना है।

इसे भी पढ़ें: Delhi liquor case: CM केजरीवाल ने ईडी की चार्जशीट को बताया Fiction, कहा- केवल सरकारें गिराने, MLA खरीदने के लिए होता है इस्तेमाल

ईडी के मुताबिक, आप के सर्वे दल में शामिल स्वयंसेवकों को करीब 70 लाख रुपये का नकद भुगतान किया गया। जांच एजेंसी ने कहा कि आप के संचार प्रभारी विजय नायर ने "अभियान से संबंधित कार्य में शामिल कुछ लोगों को नकद में भुगतान प्राप्त करने के लिए कहा"। इस बीच, केजरीवाल ने ईडी के आरोप का जवाब दिया और कहा कि यह "पूरी तरह से काल्पनिक" है। इस दौरान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल में नैतिकता हो तो मदन लाल खुराना द्वारा 1995 मे आरोप लगने पर दिखाई नैतिकता का अनुसरण करते हुए ईडी चार्जशीट में नाम आने पर इस्तीफा दें। वहीं, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी ने कहा कि भाजपा शुरू से कहती रही है कि शराब घोटाले को मुख्यमंत्री केजरीवाल का संरक्षण प्राप्त है और अब तो ईडी चार्जशीट ने हमारे आरोप की पुष्टी भी कर दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़