LPG सिलिण्डर के दामों में बढोतरी पर भड़कीं मायावती, बताया क्रूर कदम

mayawati-angry-over-the-increase-in-lpg-cylinder-prices-said-cruel-steps
[email protected] । Feb 12 2020 3:35PM

मायावती ने 144.5 रुपये प्रति सिलिण्डर की बढ़ोत्तरी पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, बिना सब्सिीडी वाले रसोई गैस सिलेण्डरों के दाम में आज से लगभग 150 रुपए की भारी वृद्धि देश के करोड़ों गरीबों एवं मेहनतकश समाज के लोगों के लिए जबर्दस्त महंगाई में आटा गीला करने वाला क्रूर कदम है।

लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलिण्डरों के दामों में बढोतरी को लेकर केन्द्र सरकार की आलोचना करते हुए बुधवार को कहा कि यह गरीबों के लिए क्रूर कदम है।  मायावती ने 144.5 रुपये प्रति सिलिण्डर की बढ़ोत्तरी पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, बिना सब्सिीडी वाले रसोई गैस सिलेण्डरों के दाम में आज से लगभग 150 रुपए की भारी वृद्धि देश के करोड़ों गरीबों एवं मेहनतकश समाज के लोगों के लिए जबर्दस्त महंगाई में आटा गीला करने वाला क्रूर कदम है।

उन्होंने कहा,   केन्द्र संविधान की मंशा के अनुसार कल्याणकारी सरकार की तरह से काम करे तो यह बेहतर होगा। उल्लेखनीय है कि इस मूल्य वृद्धि के साथ ही बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेण्डरों की कीमत 714 रूपये से बढकर 858 . 50 रूपये हो गयी है 

All the updates here:

अन्य न्यूज़