पैसे लेकर टिकट नहीं देती बसपा, पहले अपना घर ठीक करे कांग्रेस: मायावती

अंकित सिंह । Aug 27 2021 12:35PM
मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पहले अपना घर ठीक करें। बसपा को बदनाम करने की कोशिश ना करें। बसपा पैसे लेकर टिकट नहीं देती है। कांग्रेस को अपना घर देखना चाहिए।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज कांग्रेस की बुकलेट पर पलटवार किया है। मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पहले अपना घर ठीक करें। बसपा को बदनाम करने की कोशिश ना करें। बसपा पैसे लेकर टिकट नहीं देती है। कांग्रेस को अपना घर देखना चाहिए।
मायावती ने कहा कि देश में बीएसपी अकेली ऐसी पार्टी है जो कांग्रेस और अन्य पार्टियों की तरह अपने संगठन को चलाने और चुनाव लड़ने के लिए भी बड़े-बड़े पूंजीपतियों और धन्नासेठों से आर्थिक मदद नहीं लेती है, न ही इसके एवज में उन्हें राज्यसभा आदि में भेजती है। कांग्रेस दिहाड़ी मजदूरों को अपनी राजनीतिक रैलियों में लाने के लिए भुगतान करती है, जो देश में कांग्रेस के मतदाता आधार की स्थिति को दर्शाता है। उन्हें यूपी जैसे राज्यों में चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार भी नहीं मिल रहे हैं, इसलिए वे लोगों को चुनाव लड़ने के लिए पैसे देते हैं।Congress pays daily wage labourers to bring them to its political rallies, which shows the situation of Congress' voter base in the country. They can't even find candidates to contest elections in states like UP so they give money to people to contest polls: BSP chief Mayawati pic.twitter.com/TN1v7JBB1D
— ANI UP (@ANINewsUP) August 27, 2021
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़