मेरठ : अपने बच्‍चों की लंबी उम्र के लिए महिलाएं रखती हैं अहोई माता का व्रत ,जाने इस बार कब पड़ेगी अहोई तिथि

अहोई अष्टमी का व्रत 28 अक्टूबर
राजीव शर्मा । Oct 27 2021 9:51AM

अहोई अष्टमी कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है इस साल यह पर्व 28 अक्टूबर को मनाया जाएगा। यह व्रत महिलाएं बच्चों की लंबी उम्र के लिए रखती हैं।

मेरठ,अहोई अष्टमी कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है, इस साल यह पर्व 28 अक्टूबर को मनाया जाएगा। यह व्रत माताएं अपने बच्चों के दीर्घायु के लिए रखती हैं। इस दिन माता अहोई, भगवान शंकर और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा करती हैं।, दिनभर माताएं निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को तारों को देखकर व्रत खोलती हैं। अहोई अष्टमी में माता पार्वती की अहोई माता के रुप में पूजा की जाती है। शाम के समय आकाश में तारे देखने और अघ्र्य देने के बाद महिलाएं व्रत पारण करती हैं। वहीं, बाजार में अहोई व्रत के लिए सजे हुए करवे बिक रहे हैं। मंगलवार को महिलाओं ने अहोई व्रत के लिए करवों की खरीदारी की।

मान्यता है कि अहोई अष्टमी का व्रत संतान प्राप्ति, उसकी लंबी आयु और खुशहाली के लिए रखा जाता है। साथ ही माताएं अहोई देवी की पूजा करती हैं। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को यह व्रत रखा जाता है। पी एल शर्मा रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित कैलाश दत्त  ने बताया कि इस दिन भारतीय महिलाएं संतान प्राप्ति और संतान की समृद्धि के लिए व्रत करती हैं। रात में तारों को जल अर्पित करने के बाद व्रत खोलती हैं। मान्यता ये भी है कि इस दिन व्रत रखने से अहोई माता प्रसन्न होती हैं।

पंडित कैलाश दत्त  ने बताया कि प्रातः स्नान करके अहोई की पूजा का संकल्प लें। अहोई माता की आकृति, गेरू या लाल रंग से दीवार पर बनाएं। सूर्यास्त के बाद तारे निकलने पर पूजन आरम्भ करें। पूजा की सामग्री में एक चांदी या सफेद धातु की अहोई, चांदी की मोती की माला, जल से भरा हुआ कलश, दूध-भात, हलवा और पुष्प, दीप आदि रखें। पहले अहोई माता की रोली, पुष्प, दीप से पूजा करें और उन्हें दूध भात अर्पित करे। फिर अहोई की कथा सुनें। फिर रात में तारों को अर्घ्य देकर भोजन ग्रहण करें।

इस बार अहोई अष्टमी का व्रत 28 अक्टूबर दिन गुरुवार को रखा जाएगा। ज्योतिषाचार्य अलोक ने बताया कि अहोई अष्टमी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5.39 बजे सेे 6.56 बजे तक रहेगा। जिसकी अवधि एक घंटा 17 मिनट रहेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़