Meghalaya elections: विधानसभा अध्यक्ष, विधायकों ने नामांकन पत्र दाखिल किया

Meghalaya elections
प्रतिरूप फोटो
ANI

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि विपक्ष के नेता और तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल संगमा, उनकी पत्नी डी डी शिरा, भाई जेनिथ एम संगमा और बेटी मियानी डी शिरा ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। ये सभी पश्चिमी गारो पवर्तीय जिले से विधायक हैं।

मैरंग। मेघालय विधानसभा के अध्यक्ष और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख मितबाह लिंगदोह ने सोमवार को पूर्वी पश्चिम खासी पवर्तीय जिले में मैरंग निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वह इस सीट से चौथी बार चुनाव लड़ेंगे। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि विपक्ष के नेता और तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल संगमा, उनकी पत्नी डी डी शिरा, भाई जेनिथ एम संगमा और बेटी मियानी डी शिरा ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। ये सभी पश्चिमी गारो पवर्तीय जिले से विधायक हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने Tumakuru में India की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर विनिर्माण इकाई का उद्घाटन किया

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य विन्सेंट एच. पाला ने सुतंगा सैपुंग विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा। मतगणना दो मार्च को होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़