महबूबा मुफ्ती ने इस्राइल विरोधी प्रदर्शन करने वालों की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया

Mehbooba Mufti

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती नेकेंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान पश्चिम एशिया संघर्ष मामले में इस्राइल के विरूद्ध प्रदर्शन को लेकर की गयी लोगों की गिरफ्तारी की रविवार को आलोचना की।

श्रीनगर। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती नेकेंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान पश्चिम एशिया संघर्ष मामले में इस्राइल के विरूद्ध प्रदर्शन को लेकर की गयी लोगों की गिरफ्तारी की रविवार को आलोचना की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ फलस्तीन पर इस्राइल के अत्याचार के विरूद्ध दुनियाभर में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन कश्मीर में यह दंडनीय अपराध है जहां एक कलाकार पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया और एक उपदेशक को बस फलस्तीनियों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया। ’’

इसे भी पढ़ें: अनुपम खेर कोरोना मरीजों की मदद के लिए आये सामने, ऑक्सीजन और दवा की दान

शनिवार को पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान फलस्तीन समर्थक प्रदर्शन करने को लेकर श्रीनगर और शोपियां जिलों में 21 लोगों को गिरफ्तार किया। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस केंद्रशासित प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है। पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के धार्मिक उपदेशक सरजान बरकाति को भी ईद के दिन कथित रूप से उत्तेजक भाषण देने को लेकर गिरफ्तार किया था। बरकाति ने फलस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन व्यक्त किया था। पीडीपी नेता ने आरोप लगाया कि ‘‘कश्मीर एक खुली जेल है’’ और ‘‘यहां किसी के लिए अपने विचार की अभिव्यक्ति की कोई गुंजाइश नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़