मंत्री के बेटे पर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज
हैदराबाद। केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री वाई.एस. चौधरी के बेटे कार्तिक पर लापरवाही से तेज रफ्तार में वाहन चलाने के कारण हैदराबाद यातायात पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कार्तिक की पोर्श कार भी जब्त कर ली है। बंजारा हिल्स यातायात पुलिस थाने के निरीक्षक एन. वैद्य सागर ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा शुक्रवार रात चलाए गए एक विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान कार्तिक को जुबली हिल्स चौकी और यहां के केबीआर पार्क गेट के बीच कथित रूप से ‘लापरवाही और तेज गति’ से वाहन चलाते हुए पाया गया।’’
निरीक्षक ने कहा, ''हमने इस विशेष अभियान के दौरान विभिन्न नियमों के उल्लंघन के लिए अन्य वाहन चालकों के साथ उसे पकड़ा।’’ कार्तिक के खिलाफ लापरवाही व तेजी गति से वाहन चलाने के आरोप में मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसकी पोर्श कार जब्त की गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कार्तिक को गिरफ्तार नहीं किया गया है। हालांकि उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।
अन्य न्यूज़