मिजोरम की विपक्षी पार्टी ने की मणिपुर के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग
केंद्र को कुकी-जो और मेइती समुदाय के लोगों के बीच हिंसा को समाप्त करने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए। मणिपुर में पिछले साल मई से जारी हिंसा में 250 से अधिक लोगों की जानें गई हैं।
मिजोरम की मुख्य विपक्षी पार्टी ‘मिजो नेशनल फ्रंट’ (एमएनएफ) ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से राज्य में जारी जातीय हिंसा को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग की।
मणिपुर सरकार ने इसके जवाब में कड़ा प्रतिवाद करते हुए एमएनएफ से कहा कि वह राज्य के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करे तथा इसके बजाय मिजोरम में मादक पदार्थों के व्यापार से मिजो समाज के लिए उत्पन्न खतरे पर ध्यान केंद्रित करे।
एमएनएफ महासचिव वी एल क्रोसेनहज़ोवा ने आइजोल में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र को कुकी-जो और मेइती समुदाय के लोगों के बीच हिंसा को समाप्त करने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए। मणिपुर में पिछले साल मई से जारी हिंसा में 250 से अधिक लोगों की जानें गई हैं।
क्रोसेनहज़ोवा ने कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री बीरेन सिंह तुरंत पद छोड़ दें। इसके अलावा, केंद्र सरकार को इस संकट को हमेशा के लिए समाप्त करने के लिए तत्काल, निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए ताकि मणिपुर के लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकारों और सम्मान को पुनः प्राप्त कर सकें।’’ कुछ घंटों बाद मणिपुर सरकार ने एक खंडन जारी किया, जिसमें एमएनएफ के ‘‘मणिपुर के आंतरिक मामलों में लगातार हस्तक्षेप’’ को अस्वीकार किया गया।
अन्य न्यूज़