मनसे कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, सिनेमाघर के अधिकारी के साथ की मारपीट

MNS workers Thrash Pune Theatre Manager Over Popcorn Price
[email protected] । Jun 29 2018 5:17PM

महाराष्ट्र के पुणे में एक पूर्व पार्षद समेत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कुछ कार्यकर्ताओं ने एक सिनेमाघर के सहायक प्रबंधक के साथ मारपीट की। पुलिस ने बताया कि थिएटर के भीतर खाद्य वस्तुओं की ज्यादा कीमतों को लेकर इन लोगों ने सहायक प्रबंधक के साथ बदसलूकी की।

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में एक पूर्व पार्षद समेत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कुछ कार्यकर्ताओं ने एक सिनेमाघर के सहायक प्रबंधक के साथ मारपीट की। पुलिस ने बताया कि थिएटर के भीतर खाद्य वस्तुओं की ज्यादा कीमतों को लेकर इन लोगों ने सहायक प्रबंधक के साथ बदसलूकी की। सिनेमाघर प्रबंधन द्वारा कल हुई इस घटना की शिकायत चतुश्रिंगी थाने में दर्ज कराए के बाद कोथ्रुड इलाके के पूर्व पार्षद किशोर शिंदे और मनसे के अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ आज मामला दर्ज किया गया। 

घटना के एक कथित वीडियो में करीब एक दर्जन मनसे कार्यकर्ताओं को सेनापति बापत मार्ग स्थित पीवीआर आइकन सिनेमाघर में जबरन घुसने और उनमें से कुछ को सहायक प्रबंधक को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है। मनसे के इन कार्यकर्ताओं के हाथ में बैनर थे और वे सिनेमाघर परिसर में मिलने वाली खाद्य वस्तुओं की ज्यादा कीमत को लेकर विरोध कर रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने बताया कि शिंदे और राज ठाकरे नीत पार्टी के दो कार्यकर्ताओं ने सहायक प्रबंधक पर हमला किया। चतुश्रिंगी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक दयानंद धोम ने कहा, “हमने शिंदे और अन्य मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।” 

All the updates here:

अन्य न्यूज़