कश्मीर घाटी में मोबाइल टेलीफोन सेवा फिर से बहाल
[email protected] । Aug 20 2016 3:42PM
कश्मीर घाटी में आज छह दिनों के प्रतिबंध के बाद एक बार फिर से पोस्टपेड मोबाइल टेलीफोन सेवा बहाल कर दी गई है। अफवाहों को रोकने के लिए मोबाइल सेवा को निलंबित कर दिया गया था।
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में आज छह दिनों के प्रतिबंध के बाद एक बार फिर से पोस्टपेड मोबाइल टेलीफोन सेवा बहाल कर दी गई है। घाटी में फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए वहां मोबाइल सेवा को छह दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था। बीते 43 दिनों में अशांति और हिंसा की वजह से घाटी में अबतक 64 लोग मारे जा चुके हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि सुबह के लगभग 11 बजे मोबाइल सेवा के सभी नेटवर्कों को बहाल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि हालांकि, प्री-पेड फोन पर आउटगोईंग कॉल की सुविधा अभी तक शुरू नहीं की जा सकी है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर और सिटी सेंटर में अलगाववादियों की रैलियां करने की योजना को विफल करने के लिए 13 अगस्त को मोबाइल फोन सेवा पर रोक लगा दी गई थी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़