मोदी सरकार नए, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध: Amit Shah

Amit Shah
creative common

शाह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम एक नए, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे और हमारा देश विकास के हर क्षेत्र में अग्रणी राष्ट्र के रूप में वैश्विक मंच पर उभरेगा।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार एक नए, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध रहेगी और देश हर क्षेत्र में अग्रणी राष्ट्र के रूप में वैश्विक मंच पर उभरेगा।

शाह ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में लगातार दूसरी बार देश और देशवासियों की सेवा करने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर हिंदी में एक पोस्ट में कहा, ‘‘मोदी जी के नेतृत्व वाली राजग सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। मैं प्रधानमंत्री मोदी जी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे फिर से देश और देशवासियों की सेवा करने का अवसर दिया।’’

शाह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम एक नए, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे और हमारा देश विकास के हर क्षेत्र में अग्रणी राष्ट्र के रूप में वैश्विक मंच पर उभरेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़