ममता को सत्ता में बने रहने में मदद की मोदी नेः माकपा

माकपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य की सत्ता में बने रहने में मदद करने का आरोप लगाते हुये उनकी आलोचना की है।

कोलकाता। माकपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य की सत्ता में बने रहने में मदद करने का आरोप लगाते हुये उनकी आलोचना की है। अपनी पार्टी पर प्रधानमंत्री के हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने रविवार को कहा कि राज्य में लोग मोदी और उनकी पार्टी को खारिज कर देंगे क्योंकि भाजपा को वोट देना तृणमूल कांग्रेस को वोट देना होगा।

श्रृंखलाबद्ध ट्वीट के जरिए सलीम ने कहा, ‘‘भाजपा को वोट देकर लोग अपना वोट खराब नहीं करेंगे। वे मोदी और उनकी पार्टी को खारिज कर देंगे, क्योंकि उनको वोट देने का मतलब तृणकां को सत्ता में बने रहने में मदद करना होगा।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़