मोदी कर सकते हैं पाटीदार कारोबार सम्मेलन के दूसरे संस्करण का उद्घाटन

modi-may-inaugurate-second-edition-of-patidar-business-conference
[email protected] । Sep 20 2019 5:53PM

इस कार्यक्रम का आयोजन सरदारधाम नामक संगठन करता है। संगठन के अध्यक्ष गागजीभाई सुतारिया ने कहा कि मोदी उस दौरान अहमदाबाद के बाहरी इलाके में तैयार सरदारधाम संस्थान का भी उद्घाटन कर सकते हैं।

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी के पहले सप्ताह में गांधीनगर में आयोजित किए जा रहे दूसरे ‘वैश्विक पाटीदार व्यावसायिक सम्मेलन’का उद्घाटन कर सकते हैं। आयोजकों ने शुक्रवार को कहा कि यह तीन दिवसीय कार्यक्रम तीन जनवरी को शुरू होगा। इसमें दुनिया भर में काम कर रहे पाटीदार समाजके करीब 22 हजार कारोबारियों के शामिल होने का अनुमान है।

इसे भी पढ़ें: ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम ‘आर्थिक बदहाली’ को नहीं छिपा सकता: राहुल गांधी

इस कार्यक्रम का आयोजन सरदारधाम नामक संगठन करता है। संगठन के अध्यक्ष गागजीभाई सुतारिया ने कहा कि मोदी उस दौरान अहमदाबाद के बाहरी इलाके में तैयार सरदारधाम संस्थान का भी उद्घाटन कर सकते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़