मोदी ने नौकरशाहों से कहा, तकनीक का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करें

Modi told the bureaucrats, make the best use of technology
[email protected] । Apr 21 2018 7:34PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसेवकों से कहा कि वे सरकारी नीतियों के क्रियान्वयन में नवोन्मेष और तकनीक का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र के विकास के लिये जनभागीदारी वाला लोकत्रंत अनिवार्य है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसेवकों से कहा कि वे सरकारी नीतियों के क्रियान्वयन में नवोन्मेष और तकनीक का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र के विकास के लिये जनभागीदारी वाला लोकत्रंत अनिवार्य है। दो दिवसीय लोकसेवा दिवस समारोह के समापन पर नौकरशाहों को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता से पहले प्रशासन का उद्देश्य अंग्रेजों को सुरक्षित रखना था लेकिन आज उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आम आदमी तक राहत पहुंचे। उन्होंने सरकारी नीतियों के क्रियान्वयन में रणनीतिक सोच की जरूरत पर बल देते हुये नौकरशाहों से उन नवोन्मेष और तकनीक का इस्तेमाल करने को कहा जो अतिरिक्त ताकत बन सकती हैं। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि जन भागीदारी भारत जैसे देश में सफलता की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि नये कानून या नीतियों को बनाते समय लोगों के हितों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इससे पहले उन्होंने दो पुस्तकों ‘‘न्यू पाथवेज’’ और ‘‘एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स: अनलॉकिंग पोटेंशियल्स’’ का भी विमोचन किया। उन्होंने समारोह में जिलों और क्रियान्वयन इकाइयों में चयनित प्राथमिकता कार्यक्रमों और नवोन्मेष को प्रभावी तरीके से लागू करने पर ‘‘अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन’’ पुरस्कार दिये। इसके अलावा राज्य और केंद्रीय संगठनों को भी समारोह में सम्मानित किया गया। नौकरशाहों को सम्मान देने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘बेहतर प्रदर्शन के लिये प्रेरणा हमेशा जरूरी होती है।’’ 

All the updates here:

अन्य न्यूज़