शाह ने दूसरी बार PM बनने पर मोदी को दी बधाई, बोले- भारत नई ऊंचाइयां हासिल करेगा

modis-swearing-in-for-second-term-historic-moment-for-india-says-amit-shah
[email protected] । May 31 2019 9:13AM

भाजपा अध्यक्ष और अब कैबिनेट मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी को लगातार दूसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई। मैं निश्चिंत हूं कि भारत आपके सक्षम नेतृत्व में नयी ऊंचाइयां हासिल करेगा।

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष और अब कैबिनेट मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरी बार शपथ ग्रहण करने को ‘ऐतिहासिक’ करार देते हुये भरोसा जताया है कि देश उनके सक्षम नेतृत्व में नयी ऊंचाइयां हासिल करना जारी रखेगा। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि पूरे भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण। श्री नरेंद्र मोदी जी को लगातार दूसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई। मैं निश्चिंत हूं कि भारत आपके सक्षम नेतृत्व में नयी ऊंचाइयां हासिल करेगा।

इसे भी पढ़ें: मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बोले अमित शाह, देश सेवा में योगदान देने को तत्पर हूं

उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में भारत ने प्रत्येक क्षेत्र में बेमिसाल तरक्की देखी है। शाह ने अन्य 57 मंत्रियों के साथ बृहस्पतिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

All the updates here:

अन्य न्यूज़