उत्तर प्रदेश की खबरें: मंत्री मोहसिन रज़ा ने शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जवाद से ईद-ए-मुबाहिला के मौके पर की मुलाक़ात

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, वक़्फ़ एवं हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने आज सुन्नी धर्मगुरू मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगी महली से उनके आवास पर जाकर ईद-ए-मुबाहिला के मौक़े पर मुलाक़ात की तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर ईदे मुबाहेला की मुबारकबाद पेश की एवं अन्य सामाजिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
प्रदेश के वर्तमान में सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है। गत 24 घंटे में प्रदेश में 0.6 मि0मी0 औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 7.6 मि0मी0 के सापेक्ष 08 प्रतिशत है। प्रदेश में 01 जून, 2021 से अब तक 399.5 मि0मी0 औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 393.7 मि0मी0 के सापेक्ष 101 प्रतिशत है। गंगा नदी कचलाब्रिज बदायूं, बलिया यमुना नदी औरैया, शारदा नदी पलियाकलां खीरी, घाघरा नदी बलिया में तथा क्वानों चन्द्रीपघाट गोंडा एवं चम्बल नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है। प्रदेश के वर्षा से प्रभावित जनपदों मंे सर्च एवं रेस्क्यू हेतु एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 तथा पी0ए0सी0 की कुल 37 टीमें तैनाती की गयी है, 571 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी है तथा 177 मेडिकल टीमें लगायी गयी है। एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 द्वारा 152 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। अब तक कुल 5740 ड्राई राशन किट वितरित किए गये हैं। अब तक कुल 16977 फूड पैकेट वितरित किए गए हैं। प्रदेश में 422 बाढ़ शरणालय तथा 617 बाढ़ चौकी स्थापित की गयी है। प्रदेश में विगत 24 घंटों में स्थापित किए गए पशु शिविर की संख्या 01 अब तक कुल 298 पशु शिविर स्थापित किये गये हैं। विगत 24 घंटों में पशु टीकाकरण की संख्या 7614 तथा अब तक कुल पशु टीकाकरण की संख्या 173139 है। उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त श्री रणवीर प्रसाद ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि प्रदेश के वर्तमान में सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है। गत 24 घंटे में प्रदेश में 0.6 मि0मी0 औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 7.6 मि0मी0 के सापेक्ष 08 प्रतिशत है। इस प्रकार प्रदेश में 01 जून, 2021 से अब तक 399.5 मि0मी0 औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 393.7 मि0मी0 के सापेक्ष 101 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि गंगा नदी कचलाब्रिज बदायूं, बलिया यमुना नदी औरैया, शारदा नदी पलियाकलां खीरी, घाघरा नदी बलिया में तथा क्वानों चन्द्रीपघाट गोंडा एवं चम्बल नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है। प्रदेश के वर्षा से प्रभावित जनपदों मंे सर्च एवं रेस्क्यू हेतु एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 तथा पी0ए0सी0 की कुल 37 टीमें तैनाती की गयी है, 571 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी है तथा 177 मेडिकल टीमें लगायी गयी है। एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 द्वारा 152 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 5740 ड्राई राशन किट वितरित किए गये हैं। अब तक कुल 16977 फूड पैकेट वितरित किए गए हैं। प्रदेश में 422 बाढ़ शरणालय तथा 617 बाढ़ चौकी स्थापित की गयी है। प्रदेश में विगत 24 घंटों में स्थापित किए गए पशु शिविर की संख्या 01 अब तक कुल 298 पशु शिविर स्थापित किये गये हैं। विगत 24 घंटों में पशु टीकाकरण की संख्या 7614 तथा अब तक कुल पशु टीकाकरण की संख्या 173139 है।
बहुद्देशीय पंचायत भवनों के निर्माण हेतु 04 करोड़, 90 लाख 02 हजार रूपये स्वीकृत
राज्य सरकार ने पंचायतीराज विभाग के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में बहुद्देशीय पंचायत भवनों के निर्माण (जिला योजना) हेतु 04 करोड़ 90 लाख 02 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। पंचायतीराज विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेशानुसार स्वीकृति की जा रही धनराशि का आहरण एक मुश्त न करते हुए आवश्यकतानुसार किया जायेगा। स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय योजना के तहत निर्गत दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत किया जायेगा। स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय चालू वित्तीय वर्ष में सुनिश्चित किया जायेगा।
प्रत्येक जरूरतमंद को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाये योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये
प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री व जनपद पीलीभीत के प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा आज जनपद के सार्वजनिक शौचालय पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया। जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने मंत्री जी को पुस्तक भेंट करते हुये जनपद में बनाये गये शौचालयों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। मंत्री जी द्वारा पुस्तक का अवलोकन किया गया और शौचालयों के निर्माण में किये गये गुणवत्तापूर्ण कार्यों की सराहना की गई। प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक शौचालयों की अच्छी गुणवत्ता के सम्बन्ध में जनपद को प्रदान किये गये प्रशस्ति पत्र के लिए जिलाधिकारी व उनकी टीम के समस्त अधिकारियों को बधाई दी और आगे भी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को इस प्रकार लागू करने हेतु प्रेरित किया गया।
श्रम मंत्री जी की अध्यक्षता में सरकार द्वारा संचालित विकासपरक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। मंत्री जी द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम के अन्तिम दिन विकास खण्ड पूरनपुर में विकासपरक एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ की गई। साईकिल वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत मंत्री जी द्वारा विकासखण्ड में 44 छात्र/छात्राओं को साईकिल वितरित की गई। इस दौरान कार्यक्रम में मंत्री जी द्वारा श्रम विभाग द्वारा संचालित मातृत्व योजना, कन्या विवाह, आवासीय विद्यालय, शौचालय, आवास, अन्त्येष्टि सबंधी योजनाओं के सबंध में जानकारी दी गई।
इसे भी पढ़ें: UP के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले, पेट्रोल-डीजल पर लगाए वैट व सेस अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम
प्रभारी मंत्री जी द्वारा ब्लाक खण्डों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, निःशुल्क राशन वितरण, विद्युत पूर्ति, कोविड टीकाकरण, स्वास्थ विभाग द्वारा संचालित योजनायें, पशु टीकाकरण, मनरेगा सामूहिक विवाह, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, मिशन कायाकल्प, सार्वजनिक शौचालय,स्वच्छ भारत मिशन,पंचायत भवन,आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्यों की प्रगति धीमी होने के कारण सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने हेतु निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त अधिकारी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को समय से पूर्ण से पूर्ण करें।
श्रम मंत्री जी द्वारा बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की दर में कमी हुई है और सभी कार्य संचालित होने लगे हैं, सभी अधिकारी कार्यों में तेजी लाते हुये सरकार की मंशा के अनुरूप विकासपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओ को समयबद्व एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण करते हुए प्रत्येक जरूरतमंद को योजना का लाभ प्रदान किया जाये। उन्होने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री डॉ0 विनोद तिवारी, विधायक पूरनपुर श्री बाबूराम पासवान, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, उप जिलाधिकारी पूरनपुर, खण्ड विकास अधिकारी पूरनपुर, श्री संजीव प्रताप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मंत्री मोहसिन रज़ा ने शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जवाद से ईद-ए-मुबाहिला के मौके पर की मुलाक़ात
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, वक़्फ़ एवं हज राज्य मंत्री श्री मोहसिन रजा ने आज शिया धर्मगुरू मौलाना सै0 कल्बे जवाद से उनके आवास पर जाकर ईद-ए-मुबाहिला के मौक़े पर मुलाक़ात की तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर ईदे मुबाहेला की मुबारकबाद दी एवं अन्य सामाजिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
मंत्री मोहसिन रज़ा ने सुन्नी धर्मगुरू मौलाना ख़ालिद रशीद से ईद-ए-मुबाहिला के मौके पर की मुलाक़ात
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, वक़्फ़ एवं हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने आज सुन्नी धर्मगुरू मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगी महली से उनके आवास पर जाकर ईद-ए-मुबाहिला के मौक़े पर मुलाक़ात की तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर ईदे मुबाहेला की मुबारकबाद पेश की एवं अन्य सामाजिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
अन्य न्यूज़












