मथुरा के मांट टोल प्लाजा पर एक कार से 12 किलो से अधिक सोना बरामद

gold
ANI

कार के साथ इन आभूषणों को जब्त कर लिया गया है और कार के चालक विवेक गुप्ता को नोटिस जारी किया गया है। इन दो व्यक्तियों को तीन दिनों के भीतर आभूषण का ब्यौरा देने को कहा गया है।

मथुरा मांट थाना अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के मांट टोल प्लाजा पर पुलिस और जीएसटी उड़न दस्ते की संयुक्त जांच में सोमवार की देर शाम एक कार से 12 किलोग्राम से अधिक सोना बरामद किया गया जिसका अनुमानित मूल्य करीब 6.5 करोड़ रुपये है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सोने के आभूषण 16 पैकेट में रखे गए थे और इनका वजन 12.387 किलोग्राम था। सहायक आयुक्त (जीएसटी) करतार सिंह ने मंगलवार को कहा कि सोने के ये आभूषण लेकर जा रहे दो व्यक्ति पूछताछ करने पर कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दे सके।

कार के साथ इन आभूषणों को जब्त कर लिया गया है और कार के चालक विवेक गुप्ता को नोटिस जारी किया गया है। इन दो व्यक्तियों को तीन दिनों के भीतर आभूषण का ब्यौरा देने को कहा गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़