कोलकाता में बंद का उल्लंघन करने के मामले में 450 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

कोलकोता में कुल 453 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 10 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से एक की मौत शहर के अस्पताल में सोमवार को हो गई।
कोलकाता। कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में लागू बंद का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 450 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये गिरफ्तारी कोलकाता पुलिस ने नाकेबंदी जांच और शहर में गश्त के दौरान की है।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने अबु धाबी और कतर के नेताओं के साथ COVID-19 से उपजी स्थिति पर चर्चा की
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम पांच बजे तक कुल 453 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 10 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से एक की मौत शहर के अस्पताल में सोमवार को हो गई।
अन्य न्यूज़











