मुंबई कांग्रेस की प्रमुख वर्षा गायकवाड़ ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की

Varsha Eknath Gaikwad
प्रतिरूप फोटो
@VarshaEGaikwad

गायकवाड़ ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख के बांद्रा इलाके में स्थित आवास ‘मातोश्री’ में उनसे मुलाकात करने के बाद कहा कि वह ठाकरे की पार्टी के समर्थन के लिए उनका आभार जताना चाहती थीं।

मुंबई। कांग्रेस की मुंबई इकाई की प्रमुख वर्षा गायकवाड़ ने मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा क्षेत्र से जीत के बाद बृहस्पतिवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से यहां उनके आवास पर मुलाकात की। गायकवाड़ ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख के बांद्रा इलाके में स्थित आवास ‘मातोश्री’ में उनसे मुलाकात करने के बाद कहा कि वह ठाकरे की पार्टी के समर्थन के लिए उनका आभार जताना चाहती थीं। 

इसे भी पढ़ें: आरक्षण खत्म करने का झूठ बोलने के कारण हरियाणा में जीती कांग्रेस : Nayab Singh Saini

गायकवाड़ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उज्ज्वल निकम को 16 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से पराजित किया है। उन्हें राकांपा (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) का समर्थन हासिल था। कांग्रेस 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में मुंबई में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़