Muzaffarnagar : आत्मदाह की कोशिश में झुलसे युवक की मौत

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो सामने आया था जिसमें उसने दावा किया था कि स्थानीय पुलिस वालों के परेशान करने की वजह से उसे यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा।

मुजफ्फरनगर  जिले के हसनपुर कला गांव के रहने वाले22 साल के एक मोबाइल दुकान संचालक ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए खुद को आग लगा ली थी, जिसकी बुधवार शाम दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक बुढ़ाना पुलिस स्टेशन के हसनपुर कला गांव के रहने वाले अनस ने कथित तौर पर 19 नवंबर को आत्मदाह की कोशिश की थी। सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो सामने आया था जिसमें उसने दावा किया था कि स्थानीय पुलिस वालों के परेशान करने की वजह से उसे यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा।

शिकायत और वायरल वीडियो के बाद, तीन पुलिस कर्मियों को पांच दिन पहले निलंबित कर दिया गया था। इनमें एसआई राम अवतार, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र, और कांस्टेबल विकास हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देश पर शुरुआती जांच के बाद की गई। मामले में आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़