नारायण मूर्ति ने कहा- हम स्मार्ट सिटी से कोसों दूर हैं

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 12, 2016 11:05AM
नारायणमूर्ति ने कहा है कि स्मार्ट सिटी विकसित करने के लक्ष्य को साकार करने से देश ‘बहुत, बहुत दूर’ है। स्मार्ट सिटी विकसित करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है।
मुंबई। इंफोसिस के सह संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति ने कहा है कि स्मार्ट सिटी विकसित करने के लक्ष्य को साकार करने से देश ‘बहुत, बहुत दूर’ है। स्मार्ट सिटी विकसित करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है।
यह पूछे जाने पर कि गुरुवार शाम यहां ‘सिटी सिस्टम’ पर घंटे भर के लेक्चर के दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का जिक्र क्यों नहीं किया, मूर्ति ने कहा कि चूंकि स्मार्ट सिटी विकसित करने से हम बहुत, बहुत दूर हैं, इसलिए उन्होंने इस बारे में बात नहीं की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं करने में यकीन रखता हूं, मैं सिर्फ बातें नहीं करता।’’
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़