PM Modi Varanasi | नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरा, प्रधानमंत्री करेंगे 2,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ

Narendra Modi
ANI
रेनू तिवारी । Aug 2 2025 10:35AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश के वाराणसी का दौरा करेंगे और लगभग 2,200 करोड़ की कई परियोजनाओं का शुभारंभ करके अपने संसदीय क्षेत्र को विकास की एक बड़ी गति प्रदान करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश के वाराणसी का दौरा करेंगे और लगभग 2,200 करोड़ की कई परियोजनाओं का शुभारंभ करके अपने संसदीय क्षेत्र को विकास की एक बड़ी गति प्रदान करेंगे। सड़कों से लेकर नदी तटों तक, स्कूलों से लेकर स्मार्ट बिजली, मंदिरों से लेकर पर्यटन केंद्रों तक, ये परियोजनाएँ प्रमुख क्षेत्रों को कवर करती हैं और इनका उद्देश्य वाराणसी में समग्र शहरी परिवर्तन, सांस्कृतिक कायाकल्प, बेहतर कनेक्टिविटी और जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना है। इसके साथ ही पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Operation Muskaan XI: तेलंगाना में ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत 7000 से ज्यादा बच्चों को मुक्त कराया गया

पीएम मोदी ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर लिखा, “काशी में मेरे परिवारजनों के लिए कल, दो अगस्त, बहुत ही विशेष दिन है। पूर्वाह्न लगभग 11 बजे मैं शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पर्यटन और कनेक्टिविटी से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करूंगा। इस अवसर पर मुझे पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य भी प्राप्त होगा।” अधिकारियों ने बताया कि शहर में वीवीआईपी आवाजाही के मद्देनजर वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और प्रधानमंत्री के आने-जाने वाले रास्तों पर सुरक्षाकर्मियों की बहुस्तरीय तैनाती की गई है। 

इसे भी पढ़ें: मालेगांव विस्फोट: अधीनस्थ अदालत ने कहा, एनआईए भगोड़ों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर सकती है

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मोदी लगभग 2,200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। ये परियोजनाएं कई क्षेत्रों - बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत आदि से जुड़ी हैं। प्रधानमंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र में स्मार्ट वितरण परियोजना और बिजली के बुनियादी ढांचे को भूमिगत करने के तहत विभिन्न कार्यों की आधारशिला रखेंगे। मोदी सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

वाराणसी में सड़क संपर्क में सुधार की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे वाराणसी-भदोही मार्ग और छितौनी-शूल टंकेश्वर मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ मोहन सराय-अदलपुरा मार्ग पर भीड़भाड़ कम करने के लिए हरदत्तपुर में रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे। वे दालमंडी, लहरतारा-कोटवा, गंगापुर, बाबतपुर सहित कई ग्रामीण और शहरी गलियारों में व्यापक सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण तथा लेवल क्रॉसिंग 22सी और खालिसपुर यार्ड पर रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला रखेंगे। क्षेत्र में बिजली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करते हुए, प्रधानमंत्री स्मार्ट वितरण परियोजना के तहत विभिन्न कार्यों और 880 करोड़ रुपये से अधिक लागत के बिजली के बुनियादी ढांचे को भूमिगत करने की आधारशिला रखेंगे।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री आठ नदी तटवर्ती कच्चे घाटों के पुनर्विकास, कालिका धाम में विकास कार्यों, शिवपुर स्थित रंगीलदास कुटिया में तालाब और घाट के सौंदर्यीकरण और दुर्गाकुंड के जीर्णोद्धार एवं जल शोधन कार्यों का उद्घाटन करेंगे। वे कर्दमेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य, कई स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मस्थली करखियाँ के विकास, सारनाथ, ऋषि मांडवी और रामनगर अंचलों में शहरी सुविधा केंद्रों, लमही में मुंशी प्रेमचंद के पैतृक घर के पुनर्विकास और संग्रहालय के उन्नयन आदि का शिलान्यास करेंगे। वे कंचनपुर में शहरी मियावाकी वन के विकास और शहीद उद्यान तथा 21 अन्य पार्कों के पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण की भी आधारशिला रखेंगे।

सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण जल निकायों के संरक्षण के अलावा, प्रधानमंत्री रामकुंड, मंदाकिनी, शंकुलधारा आदि विभिन्न कुंडों में जल शोधन एवं रखरखाव कार्यों का शिलान्यास करेंगे और चार तैरते पूजन मंचों की स्थापना भी करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए, प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के अंतर्गत 47 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी रामकुंड, मंदाकिनी, शंकुलधारा आदि सहित विभिन्न कुंडों में जल शोधन और रखरखाव कार्यों की आधारशिला रखेंगे, साथ ही चार तैरते पूजन मंचों की स्थापना भी करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए, प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत 47 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री शहर भर में 53 स्कूल भवनों के उन्नयन का उद्घाटन करेंगे और कई शैक्षणिक संस्थानों की आधारशिला रखेंगे, जिनमें एक नया जिला पुस्तकालय और जखिनी व लालपुर में पुनर्निर्मित उच्च विद्यालय शामिल हैं। वाराणसी के अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा के लिए, महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र और होमी भाभा कैंसर अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी और सीटी स्कैन सुविधाओं सहित उन्नत चिकित्सा उपकरणों की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। वह एक होम्योपैथिक कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा, वह एक पशु जन्म नियंत्रण केंद्र और एक संबद्ध श्वान देखभाल केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़