Red Fort blast: नसीर बिलाल से और एक हफ्ते होगी पूछताछ, सोयब को 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Red Fort blast
ANI
अभिनय आकाश । Dec 19 2025 3:51PM

र लाल किला बम हमलावर उमर-उन-नबी को पनाह देने का आरोप है। जांच एजेंसी ने 15 दिसंबर को दी गई उनकी पिछली चार दिवसीय एनआईए हिरासत की अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सोयब और बिलाल को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। मीडियाकर्मियों को कार्यवाही कवर करने से रोक दिया गया था।

लाल किला विस्फोट मामले में आरोपी डॉ. बिलाल नसीर मल्ला की एनआईए हिरासत को दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को सात दिन के लिए बढ़ा दिया। अदालत ने फरीदाबाद निवासी सोयब को भी पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जिस पर लाल किला बम हमलावर उमर-उन-नबी को पनाह देने का आरोप है। जांच एजेंसी ने 15 दिसंबर को दी गई उनकी पिछली चार दिवसीय एनआईए हिरासत की अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सोयब और बिलाल को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। मीडियाकर्मियों को कार्यवाही कवर करने से रोक दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: Delhi blast case probe:दिल्ली ब्लास्ट केस में 9वीं गिरफ्तारी, आत्मघाती हमले की कसम खाने वाला सुसाइड बॉम्बर यासिर डार अरेस्ट

सोयाब को 24 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

आरोपियों को प्रधान और सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चंदना के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने जांच एजेंसी को नसीर से सात और दिनों तक हिरासत में पूछताछ करने की अनुमति दी, जबकि सोयाब को 24 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एनआईए के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने पहले कहा था कि एजेंसी ने हरियाणा के फरीदाबाद के धौज निवासी सोयाब को दिल्ली आतंकी बम विस्फोट से पहले कथित तौर पर "आतंकवादी" उमर-उन-नबी को रसद संबंधी सहायता प्रदान करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। यह ध्यान देने योग्य है कि एनआईए ने डॉ. नसीर बिलाल मल्ला को 9 दिसंबर को दिल्ली में गिरफ्तार किया था और उन्हें साजिश का मुख्य आरोपी बताया था।

इसे भी पढ़ें: Delhi blast case: शोएब और नसीर की एनआईए हिरासत चार दिन बढ़ी, बंद कमरे में हुई सुनवाई

नसीर ने उमर-उन-नबी को रसद संबंधी सहायता देकर पनाह दी

एनआईए की जांच के अनुसार, नसीर ने जानबूझकर उमर-उन-नबी को रसद संबंधी सहायता प्रदान करके उसे पनाह दी थी। एजेंसी ने 9 दिसंबर को पहले ही बताया था कि उस पर आतंकवादी हमले से संबंधित सबूतों को नष्ट करने का भी आरोप है। एनआईए पहले ही नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें तीन और डॉक्टर डॉ. मुज़म्मिल गनाई, डॉ. अदील राथर, डॉ. शाहीन सईद और धार्मिक उपदेशक मौलवी इरफान शामिल हैं। दो अन्य, आमिर राशिद अली और जसिर बिलाल वानी उर्फ ​​दानिश को भी गिरफ्तार किया गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़