छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सहायक आरक्षक की हत्या की

[email protected] । Oct 12 2016 10:51AM

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने मंगलवार को एक पुलिस जवान की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने मंगलवार को एक पुलिस जवान की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि जिले के जांगला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेमेड़ गांव के बाजार में नक्सलियों ने 35 वर्षीय सहायक आरक्षक लखमू तेलाम की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

अधिकारियों ने बताया कि तेलाम बाजार में सामान खरीदने गए थे तभी नक्सलियों के पांच सदस्यीय दल ने उन पर हमला कर दिया और वहीं उनकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। तेलाम बीजापुर जिले के विजयनगर गांव का निवासी था। फिलहाल वह छुट्टी पर चल रहा था। अधिकारियों ने बताया कि हमलावर नक्सलियों की खोज में पुलिस दल को रवाना किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़