राकांपा विधायक तटकरे ने उद्धव से की मुलाकात, शिवसेना में हो सकते हैं शामिल

ncp-mla-tatkare-meets-uddhav-may-join-shiv-sena
[email protected] । Aug 29 2019 4:44PM

विपक्षी राकांपा और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता हाल में भाजपा और शिवसेना में शामिल हो गये हैं। राज्य में सितंबर-अक्टूबर में चुनाव होने हैं।

मुम्बई। राकांपा छोड़ने की अटकलों के बीच पार्टी विधायक अवधूत तटकरे ने बृहस्पतिवार को यहां शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से भेंट की और कहा कि वह ‘मुख्यधारा की राजनीति’ में बने रहना चाहते हैं। ऐसी अटकले हैं कि महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में श्रीवर्धन निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक अवधूत तटकरे और उनके चाचा एवं राकांपा सांसद सुनील तटकरे शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। शिवसेना राज्य और केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी है। वैसे रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील तटकरे ने पहले इन अटकलों से इनकार किया था। हालांकि यहां उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा में ठाकरे से उनके घर पर मुलाकात करने वाले राकांपा विधायक अवधूत तटकरे ने कहा कि वह किसी भी चीज की पुष्टि नहीं कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: अस्तित्व संकट से जूझ रही एनसीपी में पार्टी पर कब्जे को लेकर चाचा-भतीजे में संघर्ष

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं मुख्यधारा की राजनीति में बने रहने के लिए उद्धव ठाकरे से मिला। मैं अगले दो दिनों में अपने आधिकारिक फैसले की घोषणा करूंगा। ’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने चाचा के साथ (राकांपा से) बाहर आ जायेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘ अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और निकट सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद मैं निर्णय लूंगा। मुझे इस पर बयान देने से पहले कुछ वक्त चाहिए। मैं किसी भी चीज की पुष्टि नहीं कर सकता लेकिन मैं मुख्यधारा की राजनीति में और उसका हिस्सा बने रहना चाहता हूं।’’ विपक्षी राकांपा और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता हाल में भाजपा और शिवसेना में शामिल हो गये हैं। राज्य में सितंबर-अक्टूबर में चुनाव होने हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़